herzindagi
How Do You Deal With Senior in office

अगर ऑफिस में सीनियर करते हैं परेशान तो ये टिप्स आएंगे काम

क्या आपके भी सीनियर आपको करते हैं परेशान तो जानें उन्हें डील करने का आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 12:05 IST

कई बार हमें ऑफिस में कुछ ऐसे सीनियर मिलते हैं जो हमारी हेल्प तो नहीं करते बल्कि वह हमें परेशान करने का सोचते हैं। क्या आपके भी साथ ऐसा ही हो रहा है? अगर मैं बात अपनी करू तो शुरुआती दिनों में मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में ऐसे सीनियर को हैंडल करने का आसान तरीका हम आपको बताने वाले हैं। यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए।

खासकर ऐसा तब होता है जब हम नए कंपनी में जाते हैं। शुरुआती दिनों में एक- दूसरे से घुलने मिलने में ही हमें काफी समय लग जाता है। काम सही से ना आने के कारण भी आपको टारगेट किया जाता है और कई बार बिना गलती के भी हमें खड़ी खोटी सुनना पड़ता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई लोग परेशान होकर अपनी जॉब छोड़ने का भी सोचते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, गुस्से में आकर हमें कोई भी गलत निर्णय नहीं लेना चाहिए।

ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें

how to deal with seniors at work

कई बार हम ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस जाते है। ऐसा में हमें काफी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि ऐसे में आपको अपने सीनियर या बॉस से तुरंत बात करनी चाहिए। कई बार गलतफहमी के कारण भी हमारे रिश्ते सीनियर के साथ खराब हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस के काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं

लोगों के बर्ताव को समझने

कई बार लोग आपसे दोस्ती का दिखावा करके भी आपकी इमेज ऑफिस में सीनियर के सामने खराब करते हैं। ऐसे में ऑफिस में सीनियर आपसे रूठ जाते हैं। ऐसे में अपनी काम की दिक्कत के बारें में सभी को आप ना बताएं। लोगों के बर्ताव को समझने के बाद ही उनसे दोस्ती करें।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस वर्क प्रेशर के बीच भी खुद को कूल डाउन रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अपने खिलाफ गलत न सुनें

बिना गलती के आपको कोई सुनाने की कोशिश करें तो उसे सही तरीके से जवाब दें। कई बार हम जवाब नहीं देते हैं ऐसे में बार- बार हमें सुनाया जाता है। कई बार सीनियर हमें परेशान करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आपको एक बार उनसे बात करना चाहिए और अपनी दिक्कत को उनके साथ शेयर करना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।