चिपचिपी सनमाइका को चुटकियों में साफ करेंगे ये होममेड क्लीनर, जानिए बनाने का तरीका 

अगर आपका फर्नीचर जल्दी गंदा हो जाता है तो इसे साफ करने के लिए घर पर ही नेचुरल क्लीनर तैयार कर सकती हैं। 

homemade cleaner for oily sunmica in hindi

आजकल लोग अपने घर को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए फर्नीचर डिजाइन करवाते हैं। क्योंकि फर्नीचर पर लगी सनमाइका दिखने में जितनी सुंदर और स्मार्ट लगती है, उसके रख-रखाव में भी उतना ही ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर समय-समय पर सनमाइका की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो कभी दाग के चलते, कभी खरोंच के चलते और कभी अन्य कारणों की वजह से वे गंदी दिखाई देती है।

हालांकि, कई महिलाएं सनमाइका को साफ करने के लिए कई तरह के केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से सनमाइका की चमक पर असर पड़ता है, खासतौर पर चिपचिपी सनमाइका। अगर आप चाहती हैं कि आपकी चिपचिपी सनमाइका तुरंत साफ हो जाए और इसकी चमक भी बरकरार रहे, तो आप घर पर ही नेचुरल क्लीनर बना सकती हैं। लेकिन कैसे? तो चलिए आज हम आपके साथ होममेड क्लीनर बनाने के टिप्स साझा कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप क्लीनर बना सकती हैं।

ग्लिसरीन से बनाएं होममेड क्लीनर-

Homemade cleaner for cleaning wooden

सामग्री-

  • 1 कप- सफेद सिरका
  • 1 बड़ा चम्मच- ग्लिसरीन
  • 1 चम्मच- नींबू का रस
  • जैतून का तेल

बनाने का तरीका-

  • ग्लिसरीन से क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक शीशी लें और फिर इसमें सिरका डालें।
  • फिर इसमें अन्य सामान जैसे- नींबू का रस, ग्लिसरीन और तेल डालें। (नींबू के बीज का इस्तेमाल)
  • अब इसे अच्छी तरह से मिला लें और एक स्प्रे बोतल में डाल दें और स्टोर कर लें।
  • जब आपको इस्तेमाल करना हो तो इसे पहले अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस्तेमाल करें।
  • इसका निरंतर उपयोग करने से आपकी सनमाइका साफ हो जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन टिप्स को अपनाने के बाद किचन कैबिनेट को क्लीन करना नहीं होगा मुश्किल

सिरके और डिटर्जेंट से बनाएं क्लीनर-

how to make cleaner for wooden

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच- डिटर्जेंट
  • 5 बड़े चम्मच- सफेद सिरका
  • 2 कप- हल्का गुनगुना पानी
  • 1- स्प्रे बोतल

बनाने का तरीका-

  • आप घर पर क्लीनर बनाने के लिए एक बोतल में डिटर्जेंट डालें। (सफ़ेद सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल)
  • अब इसमें हल्का गर्म पानी डालें और बोतल बंद करके इसे मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आप बोतल को दोबारा ओपन करें और फिर इसमें सफेद सिरका मिला लें और इस्तेमाल करें।
  • इससे न सिर्फ आपकी कैबिनेट साफ हो जाएगी बल्कि आपकी अलमारी चमकेगी भी।

बेकिंग सोडा से बनाएं क्लीनर-

Homemade cleaner for wooden

सामग्री

  • 1 कप- बेकिंग
  • 1 कप- पानी

बनाने का तरीका-

  • अगर आप बेकिंग सोडा की मदद से एक होममेड क्लीनरबना सकती हैं।
  • इसे बनाने के लिए बस आपको एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और गर्म पानी मिलाना है और अपने कैबिनेट को साफ करना है।
  • लेकिन स्प्रे को डालने के बाद आप कोशिश करें कि इसे तीन से पांच मिनट तक ऐसे ही डला छोड़ दें।
  • इसके अलावा, आप इसमें एक से दो चम्मच डिश सोप डाल सकती हैं।

उम्मीद है कि ये जानकारी पसंद आई होगी। आप आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP