Happy New Year Shayari 2025: बीत जाए हर दर्द का अंधेरा, नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा...कुछ इस तरह शायरी भेजकर दीजिए अपनों को नए साल की शुभकामनाएं

Naye Saal 2025 ki Hardik Shubhkamnaye: अगर आप न्यू ईयर पर अपने अपनों को खास महसूस कराना चाहते हैं,तो उन्हें दिल छू लेने वाली शायरियों के साथ बधाई दें। नया साल न केवल नई उम्मीदों और सपनों का आगाज है, बल्कि अपने रिश्तों को मजबूत करने का भी मौका है।
image

नए साल के आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि यह हर किसी के लिए नई उम्मीद और नए सवेरे को लेकर आता है। ऐसे में लोग नए साल के आने की खुशियों को दोगुना करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार और बड़ों को शायरी और मैसेज भेजकर शुभकामनाएं भेजते हैं ताकि उनका साल खुशियों और दुआओं से भरा रहे।

अगर आप अपने खास, रिश्तेदारों को न्यू ईयर की विशेज देने के लिए खूबसूरत मैसेज और शायरी सर्च कर रहे हैं, तो नए साल 2025 पर, हम आपके लिए बेहतरीन शायरियां लेकर आएं हैं, जो अपनों के दिल को छू जाएंगी। तो देर किस बात की आइए इन शायरियों के जरिए नए साल का स्वागत करें और खुशियां बांटें।

हैप्पी न्यू ईयर शायरी (New Year Shayari 2025)

happy new year  wishes

1- साल नया है, पर बातें वही पुरानी,
यादें वही जो दिल को लुभानी।
खुशियां बढ़ें और गम घटे,
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी।

इसे जरूर पढ़ें-Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

2- सजे यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल,
हर ख्वाब हो पूरा, हर मंज़िल हो हासिल।
दिल से दुआ है हमारी,
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी।
नया साल मुबारक।

3- हर बार जब नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको सारी खुशियां मिल जाएं।
आपके जीवन का हर सपना पूरा हो,
और हर दिन आपका खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं।

Shayari Wishes

4- बीते साल को अलविदा कर लो,
नए सपनों को अब सजा लो।
हैप्पी न्यू ईयर की गूंज है हर ओर,
दिल से तुम्हें ये संदेशा भेज लो।
आपको और आपके परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!

दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी (Happy New Year Shayari for Friends 2025)

new year wishes quotes messages

5- सूरज की तरह चमके जीवन तुम्हारा,
चांद की तरह झिलमिलाए हर सपना प्यारा।
नया साल लाए बहारें अनोखी,
खुश रहो तुम, बस यही है सहारा।

6- पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।
नववर्ष 2025 मंगलमय हो।

इसे जरूर पढ़ें-Emotional Shayari In Hindi: इन इमोशनल शायरी के जरिए अपने दर्दे दिल का हाल अपनों से जाहिर करें

7- दुआ करते हैं इस नए साल में,
आपकी हर मुराद पूरी हो।
खुशियों से भरा हो जीवन आपका,
और हर पल नई कहानी हो।
नया साल 2025 मुबारक।

8- फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी।
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
नए साल की खुशियां साथ में लाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

हैप्पी न्यू ईयर शायरी फॉर लव (Happy New Year Shayari for Love)

Shayari wishes for new year

9- नए साल की दस्तक है, खुशियां लिए,
हर दिल की तमन्ना पूरी हो जिए।
बीत जाए हर दर्द का अंधेरा,
नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा।

10- नया साल है, नए सपने लाया है,
आपके जीवन में नई खुशियां छाया है।
साल 2025 आपकी हर मुराद पूरी करे,
और आपकी हर मंजिल को आसान करे।
हैप्पी न्यू ईयर 2025।

Wishes for new year

11- जश्न मनाओ, खुशियां बांटो,
हर गम को दिल से हटाओ।
नए साल में बस यही दुआ,
सबको मिले प्यार और वफा।

12- गुजरे साल के यादगार पल सहेज कर रखना,
नए साल की खुशियां दिल में बसाकर रखना।
हर दिन हो रोशन, हर रात सुहानी हो,
नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो।
नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं।

13. बीत जाए हर दर्द का अंधेरा,
नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा,
सफलता की हो हर कदम पर बयार,
खुश रहें आप हमेशा, नए साल में हर जरूरत हो पूरी अपार।
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!

14. पुरानी यादें सहेज लो, नए साल में खुशियां बटोर लो,
जीवन के हर मोड़ पर सफलता की राह हो,
सपनों की ऊंचाइयों तक आप पहुंचो,
नया साल लाए ढेरों खुशियां और आए हर दिन नयी रोशनी
नए साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image- Freepik and HZ Design Team)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP