Guru Nanak Jayanti Wishes 2024: वाहेगुरु, वाहे गुरु...सबके जीवन में रहे खुशहाली...वाहे गुरु...गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। सिख धर्म के इस खास पर्व पर गुरुद्वारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इस दिन जगह-जगह भंडारे लगते हैं और गुरुद्वारों में कीर्तन होते हैं। इस खास और पावन पर्व पर अपने प्रियजनों को यह खास बधाई संदेश भेजकर खुशियां बांट सकती हैं।
1.खालसा मेरा रूप है खास
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
गुरु नानक जयन्ती की शुभकामनाएं
2.वो तेरा नूर था कि जिसने
हिन्द बचा लिया
वो तेरा गुरूर था कि जिसने
सिंघ बचा लिया,
वो तेरी शान थी कि सबने,
अपना सिर झुका लिया
गुरु नानक जयन्ती की शुभकामनाएं
3. राज करेगा खालसा
बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती…
इसे भी पढ़ेः Guru Nanak Jayanti 2023: जानें इस पर्व को सेलिब्रेट करने के कुछ आसान टिप्स
4. नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वहीं तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती।
5. मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6. नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाईयां
इसे भी पढ़ेः Guru Nanak Jayanti 2023: कब है गुरु नानक जयंती? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
7. प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !
8. वाहेगुरु, वाहे गुरु
सबके जीवन में रहे खुशहाली
वाहे गुरु
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !
9. गुरु नानक देव जी हमेशा हमारे जीवन में रहें
हमें प्यार करें
हमें आशीर्वाद दें
हमारा मार्गदर्शन करें और हमें शक्ति दें
आपको गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
10. आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह...
आपको गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
11. गुरु नानक की मेहर बनी रहे हमेशा,
आशीर्वाद से जिंदगी चमके हमेशा,
प्यार और परिवार से जिंदगी भरी रही हमेशा।
हैप्पी गुरु पूरब 2024
12. बाबा जी की आपके पूरे परिवार पर रहे मेहर,
खुशियों की नहीं रहे कभी कमी,
आपको गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाई।।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।