Eid ul Adha Mubarak Quotes 2024: ईद उल अजहा के खास मौके पर इन मैसेज के जरिए अपनों को दीजिए मुबारकबाद

Eid al Adha Mubarak Wishes & Message 2024: अगर आप भी अपनों को ईद उल अजहा के खास मौके पर मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

 

eid al adha chand mubarak  bakra eid wishes quotes message status

Eid al Adha Mubarak Bakra Eid Quotes in Hindi: ईद-अल-अजहा या बकरा ईद देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह एक मुस्लिम त्यौहार है, लेकिन इस खास दिन को सभी धर्म के लोग आसपास में मिल-जुलकर मानते हैं। इसके एक दिन पहले हज खत्म होता है और लोग मुबारक नमाज अदा करते हैं।

इस साल यह त्यौहार 29 जून, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर कई लोग अपनों को मैसेज के माध्यम से मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में आप अपनों को ईद उल अजहा की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

बकरी ईद मुबारक बधाई संदेश (Happy Bakra Eid Mubarak Wishes in Hindi)

1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो

ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !

इसे जरूर पढ़ें-Bakra Eid 2023 Mubarak Wishes & Quotes. ईद पर ऐसे दें मुबारक, खास बन जाएगा दिन

Bakra Eid Mubarak Shayari

2. सूरज की किरणें, तारों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

आपका हर पर हो खुशहाल

मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार

Happy Bakra Eid 2024 !

इसे भी पढ़ें:बकरा ईद में मेहमानों का मुंह मीठा करें इन स्वादिष्ट डेजर्ट से

3. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको

Eid al-Adha 2024 Mubarak !

ईद उल अजहा मुबारक कोट्स (Happy Eid ul Adha Mubarak Quotes in Hindi)

Bakra Eid Mubarak Wishes

4. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

Happy Bakra Eid 2024!

5. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही

आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !

Eid ul Adha Mubarak Quotes

6. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया

अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए

खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए !

Eid al-Adha Mubarak !

ईद उल अजहा मुबारक विशेज (Happy Eid ul Adha Mubarak 2024 Wishes in Hindi)

7. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो

आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो

ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो

जिसमे कोई दुख और कोई गम न हो

ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !

इसे भी पढ़ें:बकरा ईद पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Eid ul Adha Mubarak Wishes

8. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल

चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद-अल-अजहा

Eid al-Adha Mubarak !

ईद उल अजहा मुबारक मैसेज (Eid ul Adha Mubarak Message in Hindi)

9. फ़िज़ा को मौसम मुबारक

हवा को खुशबू मुबारक

फ़िज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से आपको

बकरा ईद मुबारक !Eid ul Adha Mubarak Message

10. आगाज ईद है, अंजाम ईद है

सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है

जिसने भी रखा रोजा उन सब के लिए

अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है

Eid al-Adha Mubarak !

11. अल्लाह आपको खुशियां और अता करें

दुआ हमारी है आपके साथ

बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें !

ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !

बकरीदमुबारक कोट्स (Happy Bakra Eid Mubarak Quotes in Hindi)

12. फूलों की तरह खिलते रहो तुम,

सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम!

हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,

अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम।

Eid al-Adha Mubarak !

13. अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,

दुआ हमारी है आपके साथ,

आपकी ज़िंदगी की थाली हमेशा मीठी सेवइयां और खुशियों से भरी रहे।

बकरा ईद मुबारक !

14. सभी मुरादें हों पूरी

कोई ख्वाहिश ना रह जाए अधूरी,

यह दिन दुखों के बिन है

कि बक़रीद का दिन है...

Bakrid-Eid Mubarak 2024

15. अल्लाह ज़िलहिज्जा के इन दिनों में आपकी

सभी इबादतों को स्वीकार करे और

आपको अता करे जो आपका दिल चाहता है।

ईद-उल-अज़हा मुबारक!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP