क्या ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्त बने रहना है ठीक?

ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती रखी जा सकती है या नहीं? यह सवाल कई लोगों को परेशान करता है। आइए, यहां जानते हैं कि ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती रखना कितना ठीक है और कितना नहीं।
Is it possible for exes to be friends

प्यार का रिश्ता बनने में जितना समय लगता है, उतनी ही मुश्किल ब्रेकअप के बाद ही सिचुएशन होती है। एक रिश्ता जो कभी दिल के सबसे करीब होता है, उसके खत्म होने के बाद आगे बढ़ना दिल को बहुत दुख पहुंचाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उस रिश्ते के साथ एक शख्स ही नहीं, बल्कि यादें, भावनाएं और उम्मीदें भी जुड़ी होती हैं। ऐसे में कई लोग रिश्ता खत्म होने के बाद दोस्ती के नाम पर कनेक्शन बरकरार रखते हैं। लेकिन, यह सवाल अक्सर सामने आ खड़ा होता है कि क्या ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्त बनकर रहना सही है या नहीं?

ऐसे तो इस सवाल का कोई सीधा या एक जवाब नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर रिश्ता अलग होता है और हर इंसान की सोच, भावनात्मक सहनशीलता और एक्सपीरियंस भी। ऐसे में एक्स के साथ दोस्ती रखना ठीक है या नहीं, इसपर विचार करते समय कई पहलुओं को समझने की जरूरत होती है। आइए, यहां जानते हैं कि एक्स के साथ दोस्ती रखने से पहले किन-किन बातों पर विचार करने की जरूरत हो सकती है।

क्या एक्स के साथ दोस्ती रखी जा सकती है?

क्यों दोस्त बनकर रहना है?

friendship with ex

ब्रेकअप होने के बाद दोस्त क्यों बनकर रहना चाहते हैं इस सवाल पर जरूर फोकस करें। कई बार ऐसा होता है कि आपके कई कॉमन फ्रेंड्स होते हैं, जिनकी वजह से आप चाहते और न चाहते हुए भी एक्स के साथ दोस्त बनकर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

अगर आप एक्स के साथ एक ही ऑफिस में काम करते हैं, तब भी आपको किसी न किसी तरह से कॉनटेक्ट में रहना पड़ता है। जिससे आपके काम की जगह का माहौल न खराब हो जाए। इसके अलावा कई बार पार्टनर एक-जैसी हॉबीज रखते हैं जिन्हें वह ब्रेकअप के बाद भी कंटिन्यू करते हैं। ऐसे में एक्स के साथ किसी न किसी तरह से दोस्ती रखनी ही पड़ती है।

मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें

अगर आपका रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ है और आप अभी इस स्थिति में नहीं हैं कि एक्स के साथ दोस्ती रख पाएं। ऐसे में अपनी मेंटल हेल्थ पर पहले ध्यान दें और फटाफट एक्स के साथ दोस्ती का रिलेशन न बनाएं।

क्लोजर मिल सकता है

अगर रिश्ता किसी खटास की वजह से खत्म हुआ है और आप बाद में दोस्ती करते हैं, तो आपको क्लोजर मिल सकता है। यह क्लोजर आपको आगे बढ़ने यानी मूवऑन करने में मदद कर सकता है।

म्यूचुअल सपोर्ट

लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद पार्टनर के साथ अच्छी म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग बन जाती है। भले ही रिश्ता खत्म हो जाता है लेकिन, आप इसी अंडरस्टैंडिंग के भरोसे एक-दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं।

लिमिटेशन बनाकर रखें

एक्स के साथ दोस्ती रखने में बुराई नहीं है। लेकिन, दोस्ती के साथ लिमिट्स का भी ध्यान रखें। एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी नहीं करें और अगर एक्स किसी दूसरे के साथ रिश्ते में है तो उसकी लाइफ के बारे में जानने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।

ब्रेकअप के बाद एक्स से दोस्ती कब सही नहीं है?

relationship advice

  • अगर आपके एक्स ने शारीरिक या मानसिक रूप से चोट पहुंचाई है तो दोस्ती बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके और पति के नेचर में है सूरज-चांद जैसा डिफरेंस? तो इन टिप्स की मदद से रिश्ता बना सकती हैं मजबूत

  • अगर एक्स ने झूठ बोला है या धोखा दिया है, तो भी दोस्ती रखना सही नहीं है।
  • अगर एक्स के लिए आपके मन में अभी भी फीलिंग्स है, तो भी दोस्ती रखना ठीक नहीं होता है।
  • अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं और किसी से अटेंशन चाहते हैं तो भी एक्स के साथ दोस्ती नहीं करनी चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या अपने एक्स के साथ दोस्ती करना अपमानजनक है?

    एक्स के साथ दोस्ती करने में बुराई नहीं है। लेकिन, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका साथी क्या और कैसा महसूस करता है।