Birthday Messages For Colleague: एक कामकाजी व्यक्ति घर पर कम, लेकिन ऑफिस में सबसे अधिक समय बिताता है। ऑफिस में कुछ लोग इतने करीब हो जाते हैं कि उनके हर सुख और दुःख में शामिल हो जाते हैं।
लेकिन जब ऑफिस कलीग्स का जन्मदिन होता है, तो फिर जान-पहचान के कई लोग जन्मदिन की बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आपके भी कलीग्स का जन्मदिन आने वाला और उन्हें कुछ शानदार मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Birthday Wishes For Colleague (बर्थडे विशेज फॉर कलीग्स)
1. जीवन में हमेशा मिले कामयाबी
हर वक्त सदा तू खुशहाल रहे
न डगमगाए किसी भी डगर पर तू
हर कदम इतना तेरा बेमिसाल रहे !
Happy Birthday !
2. ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई.
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
3. है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको !
Happy Birthday Dear!
Birthday Messages For Colleague(बर्थडे मैसेज फॉर कलीग्स)
4. बादल ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला सूरज से
हम कहते हैं आपको दिल से
जन्मदिन की बधाई !
Happy Birthday !
5. ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की बधाई !
6. ऊपर वाला हम से भी पहले
आपकी दुआ कबूल करें
आपकी उम्र बढ़ती रहें
और इसी तरह जवान दिखती रहें !
7. हर राह आसान हो
हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खूबसूरत हो
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो !
Happy Birthday !
Birthday Quotes For Colleague (बर्थडे कोट्स फॉर कलीग्स)
8. ये नजारे सारे तेरे उत्सव में
तेरे साथ होना चाहते हैं
तेरे इस Special दिन में
तुझे सब आशीर्वाद देना चाहते हैं !
जन्मदिन की बधाई !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
9. हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका !
Happy Birthday !
10. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
11. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है !
Happy Birthday !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों