दिवाली का पर्व नजदीक है। ऐसे में मार्केट में भी रौनक बढ़ गई है, हर तरफ आपको सजावट का सामान देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आप उनके भाव पूछेंगे, तो आपका दिमाग खराब हो जाएगा। क्योंकि त्योहारों के समय मार्केट में बेहद महंगी चीजें मिलती है, जिसकी वजह से घर को डेकोरेट करना काफी मुश्किल हो जाता है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फ्लिपकार्ट और अमेजन आपके लिए होम डेकोरेशन के सामान पर कई खास ऑफर लेकर आया है।
इन ऑफर्स के जरिए आप सस्ते में घर को सुंदर बना सकते हैं।
सस्ते डिजाइनर पर्दे
अगर आप चाहते हैं कि आपका घर सुंदर दिखे, तो सबसे पहले अपने पुराने पर्दों को बदल दें। पर्दे बदलने से आपका घर काफी अलग लगने लगेगा। ऑनलाइन आपको सस्ते में एक से बढ़कर एक पर्दे दिवाली सेल में मिल रहे हैं। आप पर्दो का पूरा सेट भी खरीद सकते हैं।
ध्यान रखें कि घर में एक तरह के पर्दे ही यूज करें। अलग-अलग रंग और अलग-अलग डिजाइन के पर्दे आपके घर का लुक खराब कर देंगे। (इन यूनिक दीयों से करें मंदिर की सजावट)
इसे भी पढ़ें- घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
वॉल डेकोरेशन आइटम्स
चाहे लिविंग रूम हो या आपका बेडरूम , अगर आपके घर की दीवारें सुंदर नहीं लग रही है, तो आपका कमरा सुंदर नहीं लग सकता। अगर आपके घर की दीवारों के पेंट उतर रहे हैं, या फिर आपके घर में लग पेंट का कलर अच्छा नहीं है, तो भी आपके घर का लुक खराब लगता है।
लेकिन आप इन परेशानियों के बावजूद अपने घर का लुक बदल सकती हैं। आपको ऑनलाइन दिवाली सेल में फोटो फ्रेम और मिरर डेकोरेशन जैसी कई चीजें मिल जाएंगी। (इस दिवाली पूजा की थाली को यूं सजाएं)
इनकी मदद से आप उतरती पपड़ी को भी छिपा पाएंगे और खराब पेंट का लुक भी फ्रेम की वजह से अच्छा लगने लगेगा। यह चीजें आपको 200 से 300 रुपये में मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक
सस्ते चादर और सोफा कवर
दिवाली सेल में आपको बेड पर बिछाने के लिए सस्ते चादर और सोफा कवर मिल रहे हैं। इसमें आपको 1 के साथ एक फ्री के ऑफर का भी मजा उठा सकते हैं। इससे आपके घर का लुक अलग नजर आएगा। ऑनलाइन आपको यह 400 से 600 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। जबकि मार्केट में आपको यह महंगे पड़ेंगे।
इन चीजों के सिवा दिवाली सेल में आपको ट्राइपॉड फ्लोर लैंप, टेबल पर रखने के लिए शोपीस चीजें, स्टाइलिश मिरर, दिवारों पर लगने वाले झालर, रंग-बिरंगे दिए और नकली प्लांट जैसी चीजें खरीद सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों