घर लेने का बना रही हैं प्लान तो इन बैंक से मिलेगा सस्ता होम लोन

अगर आप बैंक से लोन लेकर घर खरीदने का सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किन बैंक से लोन ले सकती हैं और इसमें आपको सस्ता होम लोन भी मिल जाएगा। 

 
list of banks offering cheaper home loan in india

आज के समय में खुद का घर होने का सपना सभी का होता है। कुछ लोग इस सपने को पूरा करने के लिए पूरे जीवन की कमाई लगा देते हैं तो वहीं कुछ लोग बैंक से लोन लेते हैं। अगर आप भी खुद का घर खरीदने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि उन बैंक के बारे में जहां से आप सस्ता लोन ले सकती हैं। चलिए जानते हैं इन सभी बैंक के बारे में।

1)बैंक ऑफ बड़ौदा

home loan in lower interest rates

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेती हैं तो आपको 30 लाख रुपये तक 6.90 से 8.40 फीसद तक और 30 लाख से 75 लाख तक 6.90 से 8.40 फीसद की दर से होम लोन मिलेगा। आपको बता दें कि यह बैंक आपको 75 लाख रुपये के ऊपर 6.90 से 8.65 फीसद की दर से लोन उपलब्ध करवाती है। इस लोन के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीकी बैंक से अप्लाई कर सकती हैं।(बैंक से जुड़े कामों को घर बैठे करें) इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करवाना होता है।

2)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक आपको कई सारी चीजों के लिए लोन प्रोवाइड करता है। अगर आप होम लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेने की सोच रही हैं तो आप 8.60 से 10.45 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन ले सकती हैं।(जानें कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त करने का आसान तरीका) इसके साथ ही स्टेट बैंक से होम लोन लेने पर 0.15% से 0.25% तक प्रोसेसिंग फीस को भी लिया जाता है और इसमें जीएसटी भी शामिल होती है।

आपको बता दें कि इस लोन में अप्लाई करने के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल यानी टेलीफोन बिल, बिजली बिल या फिर पानी बिल और एलआईसी पॉलिसी रिसिप्ट को भी वेरीफाई करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?

3)एचडीएफसी बैंक

अगर आप पहले से ही एचडीएफसी बैंक की ग्राहक हैं तो होम लोन पर 8.45 फीसदी से 9.85 फीसदी का ब्याज आपको देना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ावा हुआ है। आपको यह भी बता दें कि प्रोसेसिंग फीस 0.50% से 1.5% तक भी लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे कर सकते हैं ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई?

आप इन बैंक्स में होम लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं और अपने सपनों के घर में आराम से जिंदगी बिता सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP