Aquarius Health Horoscope 2023: आज के दौर में व्यक्ति का सेहतमंद होना एक बड़ा टास्क हो गया है। हालांकि लोगों में सेहत के प्रति सजकता भी बढ़ी है। जहां एक तरफ सेहत से जुड़ी हर जानकारी लोगों को जागरुक बना रही है तो वहीं, लोगों में भी अपनी सेहत से जुड़े हर तथ्य को जानने की उत्सुकता भी है।
ऐसे में ये तो संभव ही नहीं कि सेहत के लिए लोग ज्योतिष न देखें, न सुनें या न पढ़ें। इसी कारण को ध्यान में रखते हुए हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स आपके लिए आने वाले नए साल 2023 का हेल्थ प्रेडिक्शन लेकर आए हैं।
हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने वाले कि साल 2023 में कैसा रहने वाला है आपके स्वास्थ का हाल और नए साल में सेहत से जुड़ी क्या-क्या सावधानियां आपको बरतनी होंगी।
- कुंभ राशि वालों का आने वाला नया साल सेहत के लिहाज से थोड़ा गंभीर रहने वाला है।

- साल 2023 में कुंभ राशि (कैसा है कुंभ राशि का स्वभाव) वालों को सेहत को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
- खान-पान पर ध्यान नहीं दिया तो गंभीर बीमारी होने के भी प्रबल संकेत हैं।
- सेहत के मामले में मार्च तक आपको थोड़ा तनाव परेशान कर सकता है।
- हालांकि मार्च के बाद चीजें बेहतर होती दिखाई देंगी।
- साल के मध्य में नींद से जुड़ी समस्या घेर सकती है।
- बेहतर होगा की योग करने और ध्यान लगाने की कोशिश करें।

- इस राशि की गर्भवती महिलाओं को खास ख्याल रखने की जरूरत है।
- इस राशि के बच्चों को ठंड से बचाकर रखें नहीं तो निमोनिया जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं।
- इस राशि के बुजुर्गों को कमर दर्द की परेशानी जकड़ सकती है।
- सेहत से जुड़ी किसी भी चीज को लेकर घबराएं नहीं बल्कि परिवार के साथ समय बिताएं।
- ज्यादा से ज्यादा खुश रहने की कोशिश करें।
- दिमाग में सकारात्मकता बनाए रखें और अपनी नियमित दिनचर्या का ध्यान रखें।
- सेहत के लिए गणेश जी के मंत्र का जाप करें और गणेश जी को रोजाना एक गेंदे का फूल अर्पित करें।

- जुलाई के महीने के बाद से सेहत तेजी से सुधरेगी और स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
तो ऐसा होने वाला है सेहत के मामले में साल 2023 कुंभ राशि के लिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों