आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने बताया है कि आलिया बचपन से ही काफी शांत बच्ची थी। इस बारे में जब हमने हाल ही में आलिया भट्ट से पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं अपनी तारीफ अपने मुंह से नहीं कर सकती लेकिन, हां यह सच है कि मैं आज्ञाकारी लड़की थी। आलिया ने बताया कि मैं बचपन से ही शांत थी और मां की हर बात मान लेती थी। वह कुछ भी खाने को देती थीं तो दूसरे बच्चे की तरह मुझे नखरे करना पसंद नहीं था। मां कहती थी तो खेलने जाती थी, वरना नहीं जाती थी। आलिया ने अपनी मां के साथ अपने ख़ास रिलेशन के बारे में हमसे खुलकर बाते की, आइए जानते हैं-
ऐसा होता था आलिया और उनकी मां का मी टाइम!
आलिया ने आगे कहा कि मुझे मां के साथ वक़्त बिताना तो हमेशा से ही पसंद था। बचपन में भी जब सुबह का नाश्ता करती थी तो वह मुझे देखती रहती थी और वह वक़्त मेरा फेवरेट होता था। मैं अब अकेले रहने लगी हूं तो वह टाइम तो जरूर मिस करती हूं कि अभी सुबह का नाश्ता हम साथ नहीं कर पाते। पहले वह हम दोनों का मी टाइम होता था। अभी मां को मेरी फ़िक्र ज्यादा होती है क्योंकि उनसे मिलना कम हो पाता है। लेकिन जब भी मौका मिलता है मैं उनके पास चली जाती हूं और पूरा वक़्त बीताती हूं।
वह मुझे कहती रहती है कि इतना जिम मत जाओ। उनको लगता है कि मैं हद से ज्यादा जिम करती हूं, वह मां हैं तो ऐसा सोचेंगी ही। आलिया ने कहा कि बचपन में नार्मली बच्चों को स्कूल जाना पसंद नहीं होता है, लेकिन मेरे साथ वह भी नहीं था। मैं तो पढ़ने में भी अच्छी थी और अच्छी स्टूडेंट रही। नम्बर्स भी अच्छे आते थे और मैंने कभी स्कूल नहीं जाने के लिए बहाना नहीं बनाया।
इसे जरूर पढ़ें: फिल्म छपाक के सेट से लीक हुई दीपिका पादुकोण की नई तस्वीर
शूटिंग के बीच या खाली समय पर मां को करती हैं वीडियो कॉल
आलिया ने हमें यह भी बताया कि उन्हें दूसरा घर लेने का मन नहीं था, लेकिन काम की वजह से उन्हें बड़े जगह की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने घर बदला, लेकिन फोन पर अब भी वो अपनी मां के साथ संपर्क में रहती हैं और मां से वह हर बात डिस्कस करती हैं।
शॉट के बीच ब्रेक या खाली समय पर आलिया अपनी मां को वीडियो कॉल कर लेती हैं। यही नहीं आलिया यह भी कहती हैं कि उनकी मां ने कभी भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं की है। वह हमेशा अलिया को सपोर्ट ही करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों