herzindagi
alia bhatt will not do cameo with siddharth malhotra student of the year main

क्या रणबीर के लिए आलिया भट्ट ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के साथ काम करने से किया इंकार?

एक्स ब्वायफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करके आलिया रणबीर कपूर को नाराज नहीं करना चाहतीं। शायद इसीलिए आलिया ने सिड के साथ Student Of The Year 2 में काम करने से इनकार कर दिया। 
Editorial
Updated:- 2019-02-07, 18:00 IST

हाल ही में कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टेटमेंट दिया कि ब्रेकअप के बाद उनके और आलिया भट्ट के रिलेशन सामान्य हैं और अगर कभी जरूरत पड़ी तो उन्हें साथ में काम करने में ऐतराज नहीं है। लेकिन शायद आलिया सिद्धार्थ की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं। तभी तो उन्होंने सिड के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। इनकार भी किसी और को नहीं, बल्कि अपना करियर बनाने वाले करण जौहर को, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड में अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' लॉन्च किया था।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नहीं करेंगी कैमियो

alia bhatt siddharth malhotra varun dhawan student of the year inside

सूत्रों के अनुसार करण जौहर की नई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक गाने के लिए आलिया, वरुण और सिद्धार्थ को साथ में शूट करने की प्लानिंग थी। इसके लिए एक्टर वरुण धवन ने अपनी तरफ से हां भी कर दी थी, लेकिन आलिया भट्ट ने हां नहीं की। इसकी वजह सिद्धार्थ मल्होत्रा को माना जा रहा हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया भट्ट ने साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद आलिया और सिद्धार्थ एक-दूसरे को दिल दे बैठे। कुछ दिन का इनका साथ रहा, लेकिन ब्रेकअप होने के बाद इनके बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो पाए हैं। सूत्रों के अनुसार, 'वरुण को गाना शूट करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आलिया इसके लिए राजी नहीं हैं। वरुण ने अपनी तरफ से हां कह दी है, लेकिन आलिया सिद्धार्थ के साथ कंफर्टेबल नहीं है, इसीलिए मुमकिन है कि वह शूट न करें। आखिरकार सभी एक्स में दोस्ती नहीं हो सकती।'

पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड हैं रणबीर कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

Happy new year ❤️ follow @_prathamesh_mhatre_ Follow @__ranbir_kapoor_official__ #ranbir #ranbirkapoor #rk #katrinakaif #deepikapadukone #jaggajasoos #duttbiopic #shahrukhkhan #salmankhan #varundhawan #arijitsingh #badboyshah #atifaslam #ranveersingh #shahidkapoor #viratkohli #fawadkhan #aliaabhatt #urvashirautela #anushkasharma #sonamkapoor #dishapatani #lsdtrip #kareenakapoor #justinbiebar #repost #instagram #love #bollywood #movie

A post shared by ranbir Kapoor (@__ranbir_kapoor_official__) onDec 31, 2018 at 5:53pm PST

 

माना जा रहा है कि आलिया के इनका के पीछे एक वजह रणबीर कपूर भी हो सकते है। आपको याद होगा कि करण जौहर के एक चैट शो के दौरान बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने बताया था कि वो अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स के लिए काफी पजेसिव रहे हैं और उन्हें जेलसी यानी ईर्ष्या भी होने लगती है। आलिया भट्ट रणबीर कपूर को लेकर काफी सीरियस हैं। शायद इसलिए आलिया सिद्धार्थ के साथ काम करके रणबीर को नाराज नहीं करना चाहती और इसीलिए उन्होंने यह शूट करने से इंकार कर दिया। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।