Women's Day Gifts Idea: नहीं समझ आ रहा है अपनी बहन, मां, दोस्‍त और बॉस को इस खास मौके पर क्‍या दें गिफ्ट, तो ये ऑप्‍शन रहेंगे बेस्‍ट

महिला दिवस पर खास तोहफे से करें अपनी फेवरेट को सरप्राइज। जानें बेस्ट गिफ्ट आइडियाज जो हर महिला को पसंद आएंगे और आपके लिए भी पॉकेट फ्रेंडली होंगे। 
image

महिला दिवस पर अपनी फेवरेट महिला को अगर आप भी तोहफा देना चाहते हैं, मगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस दिन और खास बनाने के लिए आपको क्‍या करना चाहिए, तो आज हम आपको मार्केट में आए कुछ लेटेस्‍ट और बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स आइटम के बारे में बताएंगे, जो आप अपनी मम्‍मी, बहन या किसी भी दोस्‍त को दे सकते हैं। इतना ही नहीं, यह सभी आइटम पॉकेट फ्रेंडली हैं और सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि आप जिसे भी यह तोहफ देंगे, उसकी खुाशी का कोई ठिकाना ही नहीं होगा।

परफ्यूम

Copy of O'live it

इस खास दिन पर अपनी भावनाओं और प्‍यार को प्रकट करने के लिए आप परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकती हैं। फॉन्‍जी फॉक्‍सी ब्रांड ने फूलों की मीठी फ्रेग्‍रेंस वाले परफ्यूम निकाले हैं। यह युनिसेक्‍स परफ्यूम आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको 4 फ्रेग्‍रेंस The Gallerie, O’live It, Evenfall और Runway bows मिल जाएंगी। अगर आप इस परफ्यूम को गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इसकी ट्रैवल किट आपको 2499 रुपये तक मिल जाएगी। ट्रैवल किट में परफ्यूम की बोतलें 10ml में उपलब्ध हैं। इस तरह के परफ्यूम को आप रोजाना या किसी खास अवसर पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

मैजिकल ब्‍लेंड्स

Kit Products

मैजिकल ब्लेंड्स एक पेटेंटेड, पर्सनलाइज्ड स्किनकेयर सिस्टम है, जो हर तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करता है। आपकी त्‍वचा हर दिन अलग तरह की नजर आती है। ब्रांड ने एक अनूठा कस्टमाइजेबल स्किनकेयर सिस्टम लॉन्च किया है। इसे आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है। यह किट ऑल-इन-वन किट मुंहासे, पिग्मेंटेशन, सन डैमेज, झुर्रियां, रूखापन और त्वचा की सुस्ती जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद करती है। यह किट डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है, यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और बिना किसी आर्टीफीशियल रंग या सुगंध के आती है। इसके प्रोडेक्‍ट क्रुएल्टी-फ्री, सल्फेट-फ्री, और पैराबेन-फ्री हैं। यह किट सिर्फ INR 2000 में उपलब्ध है और विमंस डे पर आप इसे अपनी बॉस या किसी दोस्‍त को गिफ्ट कर सकते हैं। यह किट उन महिलाओं के लिए अच्‍छी जो अपनी स्किन केयर रूटीन को लेकर बहुत ज्‍यादा कॉन्शियस हैं।

फेस जेल्‍स

Rose  and Aloe Vera Face Gel by Dusky India (3)

स्किन केयर किट भी एक अच्‍छा विकल्‍प है, जो आप विमंस डे पर गिफ्ट कर सकती हैं। वैसे तो आपको बहुत सारे ब्रांड्स में अच्‍छे-अच्‍दे फेस जेल्‍स मिल जाएंगे, मगर डस्‍की इंडिया ने हालही में डस्की इंडिया ने एलोवेरा के गुणों से भरपूर दो प्रकार के फेस जैल पेश किए हैं। एलोवेरा जैल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C व E मौजूद होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं। यह त्वचा की युवा चमक बनाए रखने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह पोर्स को टाइट करने और त्वचा के प्राकृतिक pH संतुलन को बनाए रखने में सहायक होता है, जिससे त्वचा अधिक मुलायम और समान टोन वाली नजर आती है। इसका रोज फेस जेल भी बहुत लाभकारी है। इसे गुलाब और एलोवेरा जेल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। आपको यह दोनों जेल 50 एमएल में 424 रुपये से लेकर 460 रुपये तक मिल जाएंगे।

फुटवियर

footwear

महिलाओं को कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर से भी बहुत अधिक प्‍यार होता है। वैसे तो आपको बहुत सारे फुटवियर ब्रांड्स मिल जाएंगे, मगर आप यदि एक भरोसेमंद फुटवियर ब्रांड की तलाश में हैं, तो बाटा से अच्‍छा और कुछ नहीं हो सकता है। इस ब्रांड में आपको बहुत सारे कलेक्‍शन मिल जाएंगे, मगर महिलाओं के लिए पार्टी कलेक्‍शन में जो फुटवियर्स मार्केट में आए हैं, उनकी प्राइस रेंज भी अच्‍छी है और इतनी कम रेंज में डिजाइनर फुटवियर्स आपको और किसी ब्रांड में शायहद ही मिल पाएंगे। इस कलेक्‍शन में 1600 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की प्राइस रेंज में आपको फुटवियर्स मिल जाएंगे। आप इसे अपनी फ्रेंड या गर्लफ्रेंड किसी को भी गिफ्ट कर सकती हैा।

कुर्तियां और सूट सेट

WhatsApp Image 2025-03-07 at 11.38.00 PM

अगर आप किसी को इस खास अवसर पर कपड़े गिफ्ट करना चाहते हैं, तो Anouk के लेडीज सूट सेट या कुर्तियां एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकती हैं। आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लैटफॉर्म में इसकी एक अच्‍छी रेंज देखने को मिल जाएगी। इस ब्रांड के कुर्ते और सूट सेट आप ऑफिस और किसी भी अवसर पर कैरी किए जा सकते हैं। इसमें आपको 1200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के बहुत अच्‍छे सूट सेट मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP