Gift For Teachers: टीचर्स डे के मौके पर कम बजट में भी खरीदें जा सकते हैं ये तोहफे

टीचर्स डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को तोहफे के रूप में कई तरह के कस्टमाइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसके लिए आप अपने बजट को पहले चुन लें।

best gifting ideas teachers day

तोहफा लेना हमें बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ मौके ऐसे भी होते हैं, जहां हमें अपने करीबी जनों को खुश रखने के लिए तोहफे देने पड़ते हैं। हालांकि इसके लिए हम अक्सर किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में हरतालिका तीज आने वाली है।

हरतालिका तीज के मौके पर हम अपने पार्टनर को कम से कम बजट में बढ़िया और काम आने वाली चीजें दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स जिनके जरिये अपनों को किया जा सकता है खुश-

स्किन केयर किट करें गिफ्ट

kass beauty

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी टीचर को KASS ब्यूटी ब्रांड की स्किन केयर किट खरीदकर तोहफे में दे सकते हैं। इसमें आप कस्टमाइज स्किन केयर किट भी कई तरह की चीजें मिल जाएंगी। इसमें आपको अन्य कई प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप कलरबार ब्रांड के भी प्रीमियम स्किन केयर रेंज को तोहफे में दे सकते हैं।

colorbar

मेकअप प्रोडक्ट्स आएंगे काम

tinge  in  stick makeup

बदलते दौर में मेकअप के नए प्रोडक्ट्स आए दिन मार्केट में नजर आ जाते हैं। टीचर्स को तोहफे में देने के लिए लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। हालही में लॉन्च हुई Tinge कास्मेटिक की 3 इन 1 फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूर स्टिक आपकी दोस्त के काम में आ सकती है। आप चाहे तो Tinge ब्रांड की कस्टमाइज लिपस्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं। इसके अलावा आपको LOREAL ब्रांड के भी काफी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। आप चाहें तो इनका हालही में लॉन्च हुआ यह वॉटरप्रूफ मस्कारा भी गिफ्ट कर सकते हैं।

L'Oreal Paris   Panorama Mascara

हेयर केयर रेंज करें कस्टमाइज

modicare

आप चाहे तो अपनी पसंद की बालों की देखभाल करने के लिए अपने टीचर को तोहफे में हेयर एकर रेंज दे सकते हैं। इसमें आपको काफी तरह के प्रोडक्ट्स काम में आने वाले देखने को मिलेंगे। इसके लिए आप मोदीकेयर का सैलून प्रोफेशनल मोरक्को का आर्गन तेल जो कि एक ट्रीटमेंट ऑयल है, तोहफे में दे सकते हैं।

स्पेशल दोस्त को ये दें तोहफा

आप चाहें तो अपनी मनपसन्द टीचर के लिए स्पेशल तोहफा भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप एक्सेसरीज जैसे ब्रेसलेट या अन्य ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप Miraggio Irene Shoulder Bag, White Layered Dress from Mish Designs जैसे ब्रांड्स में कम बजट में चीजें खरीद सकती हैं।

अगर आपको गिफ्ट आइटम्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP