त्योहार शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में सेल का बड़ा धमाका हुआ है। अगर आप त्योहार की वजह से भीड़ से भरे बाजारों में धक्का-मुक्की करते हुए शॉपिंग नहीं करना चाहती हैं, तो आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल पर अपनी पसंद की चीजों को खंगाल सकती हैं। खासतौर पर अगर आप आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए साड़ी खरीदना चाहती हैं और साड़ी में बहुत ज्यादा इंवेस्ट भी नहीं करना चाहती हैं, तो फ्लिपकार्ट की यह सेल आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है। आप इस सेल से 3000 और 5000 रुपये की साड़ी को 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक ले सकती हैं। चलिए हम आपको सेल में मौजूद कुछ सस्ती और अच्छी साड़ी की तस्वीरें दिखतें और साथ ही उन्हें स्टाइल करने का तरीका भी बताते हैं।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको 3000 से 5000 रुपये तक की साड़ियों पर 60-90% तक छूट मिलेगी। आपको सिर्फ 300 से लेकर 1000 रुपये तक में शानदार साड़ियां मिल जाएंगी। यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो त्योहारों के दौरान खूबसूरत साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन उनका बजट में सीमित है।
1. नेट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी
नेट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह के आयोजनों के लिए परफेक्ट होती है। इसमें आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी और यह बहुत ही लाइटवेट होती है और इसे कैरी करना एवं स्टाइल करना आसान होता है।
स्टाइलिंग टिप्स:
- इस साड़ी के साथ आप हल्की ज्वेलरी का चयन कर सकती हैं।
- एक डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर के आप परफेक्ट पार्टी लुक पा सकती हैं।
- अगर आप इस तरह की साड़ी के साथ न्यूड मेकअप करेंगी, तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।

2. सिल्क की साड़ी
सिल्क की साड़ी में भी आपको कई अच्छे और सस्ते विकल्प देखने को मिल जाएंगे। त्योहारों के बार आप इस तरह की साड़ी को शादी जैसे अवसरों पर भी पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स:
- इसे भारी ज्वेलरी के साथ पहनें और साथ में चांदी या सोने की चूड़ियां भी पहनें।
- बालों को खुला रखें या फिर लो बन बनाएं।
- एक गोल बिंदी को माथे पर लगाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं।

3. टेम्पल बॉर्डर वाली साड़ी
टेम्पल बॉर्डर वाली साड़ियों में आपको सिल्क, कॉटन और जॉर्जेट करती तरह की वेराइटी मे साड़ी मिल जाएगी और यह कैरी करने पर बहुत अच्छा फेस्टिवल लुक देती है। आपको इसमें चटक रंग भी मिलेंगे, जो उत्सव के रंग को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।
स्टाइलिंग टिप्स:
- आप इसे सिंपल मगर डिजाइनर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
- ज्वेलरी में आप हैवी और ब्रॉड पेंडेंट या ईयररिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लाइट मेकअप लुक इस साड़ी में आपको आकर्षक लुक देगा।

4. जॉर्जेट की साड़ी
जॉर्जेट में आपको प्रिंट, एम्ब्रॉयडरी और पैच वर्क मिल जाएगा। इसे भी आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी करके अच्छा लुक पा सकती हैं। बेस्ट बात यह है कि इनकी मेंटिनेंस में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
स्टाइलिंग टिप्स:
- एक स्टाइलिश बेल्ट के साथ इसे और अधिक फैशनेबल लुक दिया जा सकता है।
- हल्की ज्वेलरी और स्मोकी आइज मेकअप इस साड़ी में आपको खास लुक देगा।
- अपने बालों को कर्ल करके या खुला छोड़कर एक ग्लैमरस लुक भी आप पा सकती हैं।

5. सीक्वेंस साड़ी
सीक्वेंस साड़ी पार्टी और फेस्टिवल के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आपको बाजार से भी ज्यादा सस्ते दामों में इस तरह की साड़ी ऑनलाइन मिल जाएगी। इसमें आपको कई रंग मिल जाएंगे साथ ही पैटर्न में भी विकल्पों की कमी नहीं होगी। आप फेस्टिवल सीजन के लिए इसे भी चुन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स:
- इसे भारी ज्वेलरी के साथ पेयर करें ताकि लुक और भी शानदार बने।
- हल्का मेकअप और सॉफ्ट वेव्स आपके लुक को संपूर्ण बनाएंगे।
- एक क्लच और स्टाइलिश हील्स आपके लुक को कंप्लीट करेंगे।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल एक शानदार मौका है अपने फैशन स्टाइल को अपग्रेड करने का। त्योहारों की इस रौनक में अपनी पसंदीदा साड़ी खरीदें और बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठाएं। अपने फेवरेट आउटफिट्स के साथ अपने त्योहारों को और भी खास बनाएं। सेल का आनंद लें और बेहतरीन शॉपिंग करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों