herzindagi
image

Rajastan Bangle Market: लाख से लेकर कांच तक राजस्थान की इन जगहों पर मिलती हैं हर तरह की चूड़ियां

अगर आपको भी हाथों में चूड़ियां अलग-अलग तरह की पहनी पसंद है, तो ऐसे में आप राजस्थान की फेमस लाख और कांच की चूड़ी को खरीदें। इन्हें पहनकर आपके हाथों की रौनक दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए आप राजस्थान की कुछ खास मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-07, 11:17 IST

राजस्थान सिर्फ किले और महलों के लिए ही फेमस नहीं है। यहां पर रंग बिंरगे कपड़े से लेकर चूड़ियां भी मिलती हैं। चूड़ियां पहनने का शौक हम सभी को होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग जगह से अपने लिए चूड़ियां लेना पसंद करते हैं। राजस्थान की लाख और कांच की चूड़ियां काफी फेमस हैं। इसलिए जब भी कोई राजस्थान जाता है, तो मार्केट से इन चूड़ियों को खरीदता है। आप अगर राजस्थान जाकर चूड़ियों की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए फेमस मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर सस्ते बाजार भी हैं, जहां पर चूड़ियां अच्छी मिलती है। आर्टिकल में बताते हैं इन मार्केट के बारे में।

जयपुर की त्रिपोलिया बाजार से खरीदें चूड़ियां

आप जयपुर के सबसे पुराने चूड़ी बाजार को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको लाख की चूड़ियां अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगी। साथ ही, आप चाहें तो यहां के कारीगर से खुद इन चूड़ियों को बना भी सकते हैं। वह आपको पसंद के कलर से इसे डिजाइन कर सकते हैं। साथ ही, आप इस बाजार से ब्राइडल सेट भी ले सकती हैं। यहां पर बस आपको चूड़ियां लेते समय मोलभाव करना होगा, ताकि आप अच्छी चूड़ियों को खरीद सके।

lac bangles

जोधपुर की सरदार मार्केट से करें चूड़ियों की शॉपिंग

चूड़ियां पहनने के साथ-साथ आप इस गिफ्ट करने के लिए खरीदना चाहते हैं, तो ऐसे में आप जोधपुर जा सकते हैं। यहां पर आपको कांच की पारंपरिक चूड़ियां और राजस्थानी लाख की चूड़ियां भी मिल जाएंगी। डिजाइन को आप अपनी पसंद से चूज कर सकती हैं। चूड़ियां आपको तरह-तरह की दिखाई देंगी। जिसे आप चाहें तो अपने आउटफिट से मैच करके भी खरीद सकती हैं। इसके लिए बस आपको थोड़ा सा बाजार में जाकर मोलभाव और अपने हिसाब से कैसे चूड़ी को बनवाना है। इसपर ध्यान देना होगा। इससे आप सही तरह के डिजाइन वाली चूड़ियों को खरीद पाएंगे।

Glass bangles

इसे भी पढ़ें: Firozabad ka Choodi Bazaar: फिरोजाबाद का चूड़ी बाजार जहां 20 रुपये से 2000 तक की कीमत में मिलती है सस्ती और खूबसूरत चूड़ियां

बीकानेर के कोटगेट मार्केट से खरीदें चूड़ियां

बीकानेर में भी चूड़ियों का सबसे बड़ा बाजार लगता है। यहां पर आपको लाख से लेकर कांच की चूड़ियां मिल जाएंगी। इसमें आपको वहां का लोकल टच भी दिखाई देगा। इसलिए आप इस बाजार से चूड़ियों को खरीदकर किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो शादी में पहनने के हिसाब से भी इसे खरीद सकती हैं। इससे आपके हाथ सुंदर जर आएंगे। साथ ही, आपको ज्यादा चूड़ियों के डिजाइन को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

5 (21)

इसे भी पढ़ें: ये बेहतरीन हरी चूड़ियां बनाएंगी आपके हाथों को खूबसूरत

अगर आप राजस्थान घुमने जा रहे हैं, तो थोड़ा समय निकालकर इन चूड़ी बाजार को भी घुमें। यहां पर पहुंचकर आप अच्छी चूड़ियां खरीद सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।