Naira Cut Suit for Women: त्यौहारों और शादी के मौसम में मार्केट में कईं अलग ट्रेंड देखने के लिए मिलते हैं। जैसे अगर आप इन दिनों मार्केट में सूट खरीदने जाएंगे, तो आपको नायरा कट सूट की डिमांड बहुत ज्यादा देखने के लिए मिलेगी। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नायरा कुर्ता सेट के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप सिर्फ 500 रुपये के अंदर (Naira Cut Suit Under 500) खरीद सकते हैं।
नायरा कट सूट डिजाइन (Naira Cut Suit)
आजकल चिकनकारी स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप नायरा कट स्टाइल की कुर्ती को भी चिकनकारी प्रिंट के साथ खरीद सकते हैं। Amazon पर यह कुर्ती 499 रुपये की मिल रही है। इस सूट को आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहन सकते हैं।
ट्रेंडिंग न्यू नायरा कट कुर्ता सेट (Naira Cut Kurta Designs)
ट्रेंडिंग न्यू नायरा कट कुर्ता सेट भी Amazon पर सिर्फ 499 रुपये का मिल रहा है। शादी से पहले होने वाले ढेर सारे इवेंट्स के लिए आप इस कुर्ती को ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के सूट के साथ हैवी इयररिंग्स पहने। साथ ही हाथ में बैंगल्स जरूर पहने।
गर्लिश नायरा कट कुर्ता सेट (Naira Cut Kurta Set for Girls)
गर्लिश लुक लेने के लिए आप इस सिपंल नायरा कट कुर्ता ट्राई कर सकते हैं। कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट्स और न्यूली वेड महिलाओं के लिए इस तरह के सूट बेस्ट है। इस कुर्ती को आप पलाजों और पजामी दोनों के साथ पहन सकते हैं। यह कुर्ती Amazon पर सिर्फ 450 रुपये की मिल रही है, जिसे पहन आप खास लुक ले सकती हैं।
शादी के लिए नायरा कट सूट (Naira Cut Suit for Wedding)
आप नायरा कट सूट को शादी में भी पहन कर जा सकते हैं। कॉटन का नायरा कट सूट शादी के हिसाब से बहुत हल्का है, इसलिए किसी और कपड़े से बने नायरा कट सूट को चुने। नायरा कट सूटअगर आप शादी में पहन रहे हैं, तो उसके लिए साथ मेकअप और जवेलरी जरूर पहने। इससे आपकी लुक में चार चांद लग जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंःलंबी दिखने के लिए इस तरह से स्टाइल करें सिंपल कुर्ती
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों