शादी की शॉपिंग... मतलब जी का जंजाल।
आपने कभी शादी की शॉपिंग की है?
नहीं।
तो फिर आप कैसे समझेंगी शादी की शॉपिंग का दर्द। इसका दर्द तो वो ही समझ सकती है जिसकी शादी में कुछ ही दिन रह गए हों। जैसे कि पिछले साल मेरी दोस्त की शादी में कुछ दिन बाकी रह गए थे और वो पूरे घर में चिल्लाते हुए घूम रही थी कि "यार मेरी शादी में अब सिर्फ 2 हफ्ते रह गए हैं और मैनें अभी तक अच्छी तरह shopping भी नहीं की है।" जबकि वो पांच जोड़ी कपड़े और सैंडिल पहले ही खरीद चुकी थी।
मेरी दोस्त की हालत में हंसने की जरूरत नहीं है। खैर उस समय हंसी तो मुझे भी आती थी।
शादी की शॉपिंग के दौरान होता है ऐसा। इसका दर्द तो वही समझ सकता है जिस पर ये बीत रही हो।
अच्छा जब मैं शॉपिंग के लिए जा रही थी तो मेरे साथ मेरे दो Friends प्रिया और सुमित भी थे। ये दोनों ही मेरे स्कूल टाइम से Best friends हैं। मैं कोई भी काम करती हूं कि ये मेरे साथ होते थे। घर से बहुत तैयारी के साथ निकली थी कि आज सारी शॉपिंग कर के ही घर आउंगी। लेकिन साला जब मार्किट में पहुंची तो सिर ऐसे घूमा जैसे किसी झूले में बैठ कर घूमता। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या यार खरीदूं। इसका 1 Reason तो ये भी था कि जब इंसान को ज्यादा Expectations होती हैं तो वो Confused हो जाता है।
जो मेरे साथ हो रहा था। हर चीज को देखकर मैं Imagine कर रही थी कि जब इसे मैं पहनूंगी तो कैसी लगूंगी? फिर अंदर से आवाज आ रही थी 'यार मजा नहीं आया, कुछ और देख'। इसी चक्कर में मेरा पूूरा दिन Waste हो गया और बेचारे मेरे Friends भी मेरे चक्कर में परेशान हो गए। लेकिन फिर भी मेरे फ्रेंड्स मुझसे यही बोल रहे थे कि कोई बात नहीं Cool हो जा! आज बहुत थकाया तूने लेकिन कोई बात नहीं तू टेंशन मत ले। हम कल फिर से शॉपिंग कर चलेंगे और अच्छा Collection लेंगे।'
लेकिन मेरे साथ Seen तब हुआ जब इसी तरह मार्किट से खाली हाथ लौटते हुए मेरा हफ्ता बीत गया। साथ ही इस बार प्रिया और सुमित का Support भी गालियों में बदल गया था।
'तू ही हो रही है katrina kaif जो तुझे कुछ पसंद नहीं आ रहा। साला इतनी गर्मी में पागल बना दिया तूने। अब जो हम बोलेंगे उसे चुपचाप खरीद लें।' दोस्तों की ये बातें सुनकर कुछ देर के लिए तो भाई मेरी हवा खराब हो गई और चुपचाप जो उन्होंने बोला वो मैनें खरीद लिया।'
लेकिन साले हैं बड़े Cute। मुझे शॉपिंग कराने के चक्कर में ही उन्होंने ऐसा बोला और बहुत अच्छा Collection मुझे दिलाया। और Really मैं अपनी शादी के दिन बहुत Beautiful लग रही थी।
कुछ भी हो यार शादी की शॉपिंग में Headache बहुत होता है। लेकिन अगर प्रिया और सुमित जैसे अच्छे और Supporting Friends हो तो सब कुछ Possible है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।