Lucknow kapoorthala Market: बार्गेनिंग में उस्‍ताद तो लखनऊ की इस मार्केट में आपके लिए है बहुत कुछ

अगर आपको शॉपिंग के लिए कोई ऐसी मार्केट की तलाश है, जहां आपको लेटेस्‍ट और ट्रेंडी चीजें कम दामों में मिल जाएं तो आपको एक बार लखनऊ की कपूरथला मार्केट आना चाहिए। इस लेख में हम आपको इस मार्केट से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। 

lucknow best street shopping pic new

उत्‍तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपको नवाबों की शान और शौकत की झलक देखने को भी मिल जाएगी और मॉडर्न लाइफस्‍टाइल के जलवे भी। इस शहर का फैशन से बहुत पुराना नाता है। यहां आपको जहां एक तरफ चिकनकारी का काम देखने को मिलेगा वहीं दूसरी तरफ आपको आरी वर्क, जारदोजी का काम और चटापट्टी की अनोखी कला भी देखने को मिलेगी। मगर यह सब तो अवध की कला और संस्‍कृति की छाप है। आपको अगर लखनऊ से इन सब के साथ-साथ कुछ मॉडर्न स्‍टाइलिश कपड़े और ज्‍वेलरी, एक्‍सेसरीज आदि खरीदनी है, तो लखनऊ की कपूरथला मार्केट से अच्‍छा विकल्‍प आपके लिए और कोई नहीं हो सकता है।

कपूरथला मार्केट का नाम आपने कई बार फिल्‍मों में सुना होगा। पंजाब में यह एक बहुत ही फेमस टाउन है। हालांकि, आपको लखनऊ के कपूरथला मार्केट में पंजाबी फैशन कम और लखनवी आइटम ज्‍यादा मिलेंगे। लेकिन यह इलाका पंजाबियों से प्रभावित है, इसलिए यहां की मार्केट आपको अप-टू-डेट मिलेगी। यहां आकर आपको मेट्रो सिटीज की मार्केट जैसा फील आएगा क्‍योंकि यहां आपको हर वो लेटेस्‍ट ट्रेंड देखने को मिलेगा, जो आप फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स में देखती हैं।

अच्‍छी बात यह है कि इस मार्केट में आपको बड़े शॉपिंग स्‍टोर्स और शोरूम्‍स भी मिल जाएंगे और स्‍ट्रीट साइड शॉप भी मिल जाएंगी। अगर आपको बार्गेनिंग का हुनर आता है, तो यह मार्केट आपके लिए शॉपिंग करने के लिए बेस्‍ट रहेगी क्‍योंकि यहां आपको जरूरत का सारा सामान स्‍ट्रीट शॉप में मिल जाएगा। चलिए आज हम अपको लखनऊ की इस मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। आप जब भी लखनऊ जाएं तो इस मार्केट को विजिट करना मत भूलें।

trendy clothes kapoorthala

लखनऊ की कपूरथला मार्केट से आपको क्‍या खरीदा चाहिए?

यहां आपको फैंसी लोअर, टी-शर्ट, शर्ट, स्‍कर्ट्स और ड्रेस मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहां बहुत ही सस्‍ते दामों में अच्‍छी कुर्तियां और सलवार कमीज आदि मिल सकती हैं। अगर आपको चिकनकारी की फैंसी लुक वाली कुर्तियां खरीदनी है, तो यह मार्केट आपके लिए बेस्‍ट है। आप यहां से हेयर एक्‍सेसरीज, स्‍टाइलिश बेल्‍ट, जैकेट्स, बैग्‍स आदि सभी कुछ खरीद सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको यहां पर ब्रांडेड एक्‍सेसरीज की कॉपी कैट भी मिल जाएगी और वो भी बहुत ही सस्‍ते दामों में आप यहां से खरीद सकती हैं।

अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी है, तो लाखनऊ की यह मार्केट बहुत अच्‍छी है। वैसे तो बहुत सारे लोग हजरतगंज में शॉपिंग के लिए जाते हैं, मगर आप सस्‍ती और अच्‍छी चीजें खरीदना चाहती हैं, तो कपूरथला की मार्केट बेस्‍ट है। आपको यहां पर कपड़ों के अलावा फुटवियर की भी बहुत अच्‍छी-अच्‍छी मार्केट्स‍ि मिल जाएंगी। यहां आप थोड़ा बहुत बार्गेन कर सकती हैं और 1000 रुपये की चीज को 700 -800 रुपये तक में पा सकती हैं।

अगर आपको अपने लिए नाइट ड्रेस लेनी हैं, तो उसकी भी यहां पर बहुत अच्‍छी-अच्‍छी शॉप हैं। यहां से आपको फैंसी और ट्रेंडी लुक वाली नाइट ड्रेसेस मिल सकती हैं। इतना ही नहीं , आपको यहां पर नाइटसूट और नाइट लोअर और टी-शर्ट्स भी मिल जाएंगी। इनमें आपको इतनी सस्‍ती और अच्‍छी वेराइटी मिलेगी कि आप कहीं और तलाशेंगी तो भी यहां की मार्केट से उसका मुकाबला नहीं होगा।

kapoorthala markets

कब जाएं कपूरथला की मार्केट?

यह मार्केट पूरी तरह से कभी भी बंद नहीं होती है। वैसे मंडे को इस मार्केट में आपको चुनिंदा दुकाने बंद मिलेंगी, मगर इस दिन यहां एक विशेष तरह की स्‍ट्रीट मार्केट लगी होती है, जहां से आप चीजें खरीद सकती हैं। यहां आने के लिए आपको निशातगंज मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना होगा। फिर इस बाजार में घुसने के लिए आप रिक्‍शा कर सकती हैं या फिर आप ऑटो और टैक्‍सी ले सकती हैं। वैसे तो लखनऊ में सिटी बस भी चलती हैं, जिससे आप बहुत कम पैसे में यहां पहुंच सकती हैं। यहां एक प्रगति बाजार भी है, जहां आपको फैशन और ट्रेंड्स से जुड सभी जरूरी चीजें कम दामों में मिल जाएंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP