महाराष्ट्र राज्य में स्थित महाबलेश्वर एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है, जहां पर लोग अक्सर वीकेंड पर या छुट्टियों में जाना पसंद करते हैं। यह मुंबई से करीबन 220 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां पर कई जगहों पर घूम सकते हैं और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। आप महाबलेश्वर में विश्व प्रसिद्ध प्रतापगढ़ किले से लेकर ईको प्वांइट, मार्जोरी प्वाइंट, एल्फिंसटन प्वाइंट, फ़ॉकलैंड प्वाइंट, कारनैक प्वाइंट जैसी कई जगहों को देख सकते हैं।
यूं तो महाबलेश्वर में टूरिस्ट्स के घूमने व देखने के लिए कई बेहतरीन जगहे हैं, लेकिन किसी भी जगह पर घूमना तब तक पूरा नहीं होता, जब तक कि वहां पर शॉपिंग ना की जाए। आमतौर पर, शॉपिंग के जरिए हम अपने टूर को यादगार बनाते हैं। आप भी महाबलेश्वर में घूमने की जगहों व टेस्टी फूड का आनंद लेने के अलावा कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जहां पर शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन बेहतरीन जगहों के बारे में-
पंचगनी महाबलेश्वर रोड पर स्थित मैप्रो गार्डन स्ट्रॉबेरी, बेरी, जैम, स्क्वैश और जूस की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको कई फ्लेवर में जैम व जूस आदि मिलेंगे। मेप्रो गार्डन में खरीदारी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर खरीदारी करने से पहले हर प्रॉडक्ट का सैंपल ले सकते हैं। (इंदौर के इन पांच बाजार) यहां पर शॉपिंग के अलावा, एक रेस्तरां है जो बेहद ही डिलिशियस सैंडविच और क्रीम के साथ स्ट्रॉबेरी परोसता है।
यदि आप महाबलेश्वर से चिक्की लेने की सोच रहे हैं, तो आपको विल्सन चिक्की अवश्य जाना चाहिए। चिक्की खरीदने के लिए विल्सन चिक्की से बेहतर कोई जगह नहीं है। यह जगह मूंगफली की चिक्की और तिल के लड्डू के लिए प्रसिद्ध है। वैसे तो उनके पास चिक्की की अन्य किस्में भी मौजूद हैं, लेकिन मूंगफली की चिक्कीहमेशा हर मांग रहती है।
मस्जिद रोड पर स्थित इंपीरियल स्टोर महाबलेश्वर का सबसे बड़ा सुपरमार्केट है। इंपीरियल स्टोर्स में आपको किराने के सामान से लेकर दवाओं तक लगभग सब कुछ बेहद आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर प्रॉडक्ट के आधार पर सेक्शन बांटे गए हैं और इस तरह आप इंपीरियल स्टोर में अपनी जरूरत की हर चीज की खरीदारी बेहद आसानी से कर सकते हैं।
मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित, यह दुकान कश्मीर के कपड़ों का एक बेहतरीन कलेक्शन हैं। यहां पर आपको पश्मीना शॉल से लेकर विभिन्न प्रकार के कपड़े और सलवार कमीज आदि मिलेंगे। अगर आपको कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद है तो इस जगह को जरूर देखना चाहिए। यहां पर आपको कपड़ों की कीमतें भी वाजिब मिलेंगी, तो महाबलेश्वर की यात्रा के दौरान इस जगह पर जाना एक अच्छज्ञ आईडिया हो सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-मनाली में घूम रही हैं तो इन जगहों पर उठाएं शॉपिंग का लुत्फ
पुराना महाबलेश्वर के नकिंडा रोड पर स्थित लक्ष्मी फार्म स्ट्रॉबेरी खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह है। इस फ़ार्म में एक स्टोर है जहां आप स्ट्रॉबेरी सहित विभिन्न प्रकार की बेरीज की खरीदारी कर सकते हैं। बेरीज के अलावा, आप यहां पर स्ट्रॉबेरी सिरप, जूस और कुछ जेली चॉकलेट भी खरीद सकते हैं।
महाबलेश्वर में स्थित यह छोटी सी केक की दुकान है, लेकिन वास्तव में, एल्सी बेकरी बेहद ही लाजवाब केक और पेस्ट्री बनाती है। अगर आप यहां पर एक बार केक और पेस्ट्री खाते हैं तो उसका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके अलावा, आप इ स्टोर पर मसाला और जूस भी खरीद सकते हैं। इस स्टोर की खासियत यह है कि यह स्टोर 150 साल से भी पुराना माना जाता है, इसे 1849 में शुरू किया गया था।
इसे ज़रूर पढ़ें-ये हैं गोवा के शानदार स्ट्रीट मार्केट्स, आप भी अगली ट्रिप में यहां करें शॉपिंग
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- mahabaleshwartourism, justdial, tripadvisor,treebo
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।