Kanpur Chowk  Bazaar: कानपुर की इस बाजार से मेकअप, ज्वेलरी से लेकर कपड़ों तक, करें सबसे ज्यादा सस्ती शॉपिंग

कानपुर के चौक बाजार में पाएं मेकअप, ज्वेलरी और कपड़ों की बेहतरीन और सस्ती रेंज। यहां शॉपिंग करें और अपनी पसंदीदा चीज़ों पर बेहतरीन डील्स का आनंद लें। 
image

कानपुर शहर कई मामलों में हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। यहां की बोल-चाल, खान-पान और लोगा का रहन सहन। सभी कुछ अलग है। बात अगर कानपुर शहर की सबसे सस्‍ती बाजार की करें, तो यह शहर कपड़े, चमड़े के सामान और प्‍लास्टिक के सामान के लिए बहुत फेमस है। यहां पर आपको एक नहीं बल्कि दर्जनों मार्केट मिल जाएंगी, जहां से आप सस्‍ती शॉपिंग कर सकती हैं। आज हम आपको कानपुर की चौक बजार के बारे में बताएंगे। इस बाजार से आप न केवल कपड़े बल्कि बहुत सारा सामान खरीद सकती हैं और वो भी बहुत ही कम दामों में।

चौक बाजार की खासियत

चौक बाजार की सबसे बड़ी बात यह है कि इस बाजार से कई और बाजार भी जुड़ी हुई हैं। शिवाला मार्केट में हो या फिर मेस्‍टन रोड मार्केट में आप यहां गलियों ही गलियों में घूमते हुए पहुंच सकती हैं। इस बाजार में आपको कपड़ों की होलसेल मार्केट मिल जाएंगी। वहीं यहां पर शहर की पुरानी सराफा मार्केट भी है। आप सोने चांदी की ज्‍वेलरी के अलावा यहां से वन ग्राम ज्‍वेलरी सस्‍ती आर्टीफीशियल ज्‍वेलरी भी खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं, इस मार्केट से सटी हुई मेस्‍टन रोड मार्केट से आप फुटवियर की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको जितने अच्‍छे फुटवियर और हैंड बैग्‍स मिलेंगे उतने अच्‍छे कहीं और नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं आप यहां से मेकअप आदि का समान भी सस्‍ते रेट पर खरीद सकती हैं।

03_12_2021-pared_22261058

चौक बाजार से क्‍या खरीदें

चौक बाजार आप आ रही हैं, तो रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ आर्टीफीशियल ज्‍वेलरी जरूरी खरीदें। यहां आपको 500 रुपये का सेट 300 रुपये में ही मिल सकता है। इसके साथ ही आप थोड़ा बहुत मोलभाव भी कर सकती हैं। कपड़ों के लिए भी यह बाजार अच्‍छी है। हां, यहां आपको बहुत ज्‍यादा लेटेस्‍ट ट्रेंड वाले कपड़े बेशक देखने को न मिलें, मगर आपको जरूरत और पसंद के कपड़े मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि यहां आपको लोकल ब्रांड वाले कपड़े ज्‍यादा मिलेंगे, जो सस्‍ते और किफायती होने के साथ ही एलिगेंट भी होते हैं।

चौक बाजार में शॉपिंग के अलावा क्‍या करें?

केवल कपड़ों और ज्‍वेलरी की शॉपिंग ही नहीं आप यहां से चमड़े का सामान भी खरीद सकती हैं क्‍यों मेस्‍टन रोड मार्केट इससे बिल्‍कुल सटी हुई है। आप यहां से प्‍लास्टिक का सामान भी ले सकती हैं क्‍योंकि चौक के सामने वाली रोड पर प्‍लास्टिक के सामान का बड़ा सा मार्केट है। यहां से आप घर की जरूरत का सारा सामान खरीद सकती हैं।

कब और कितने बजे जाएं चौक बाजार ?

चौक मार्केट वैसे तो सुबह 11 बजे से खुलना शुरू होता है और 12 बजे तक अच्‍छी तरह से खुल भी जाता है। यहां आप शाम के 4 से 7 बजे तक आएं। 8 से 9 के बीच यहां दुकाने बंद होने लग जाती हैं। अगर आपको कोई सामान वापिस करना है तो आपको 2 बजे के बाद ही इस मार्केट में आना चाहिए। इस मार्केट का उसूल है कि कोई भी दुकानदार 2 बजे से पहले पुराना सामान वापिस नहीं लेता है।

21_05_2022-meston_road_22730753_1275595

कैसे जाएं चौक बाजार?

चौक बाजार पहुंचने के लिए आपको ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप शिवाले मार्केट में हों या फिर रामनारायण बाजार में। मनी राम बगिया में हों या फिर मेस्‍टन रोड में। आप गलियों-गि‍लयों में घूमते-धूमते इस मार्केट में पहुंच जाएंगी। वैसे यहां आप रिक्‍शे, ऑटो या फिर किसी भी दो पहिया वाहन से आ सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP