Kanpur Cheap Market: कानपुर की इस मार्केट से छांट-छांट के खरीदे सस्‍ते और ब्रांडेड कपड़ें

कानपुर की एक ऐसी मार्केट जहां आपको सस्‍ते और अच्‍छे कपड़ों के अलावा भी बहुत कुछ मिल सकता है। इस मार्केट के बारे में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें। 

parade chauraha market pics

उत्‍तर प्रदेश की बिजनेस कैप्टिल कानपुर कई कारणों से लोकप्रिय है। यहां आपको एक नहीं अनेक मार्केट्स मिल जाएंगी जहां से आप सस्‍ती और अच्‍छी शॅपिंग कर सकती हैं। खासतौर पर स्‍ट्रीट शॉपिंग करने के लिए कानपुर शहर में आपको बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। ऐसी ही एक स्‍ट्रीट मार्केट के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसे परेड मार्केट कहा जाता है।

इस मार्केट से आप सस्‍ते और ब्रांडेड कपड़े खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप परेड मार्केट से सस्‍ते फुटवियर भी खरीद सकती हैं। अगर आप ज्‍वेलरी और ड्रेस मटीरियल खरीदना चाहती हैं, तो यह भी आप इस मार्केट से खरीद सकती हैं। चलिए हम आज आपको इस मार्केट से जुड़ी सारी डीटेल्‍स देंगे। अगर आप कानपुर में हैं या आप कानपुर जाने का प्‍लान बना रही हैं, तो आपको एक बार इस मार्केट में जरूर जाना चाहिए।

कहां हैं परेड मार्केट ?

यह मार्केट कानपुर मेन सिटी साइड है। बात की जाए कि यह कानपुर सेंट्रेल से कितनी दूर है, तो 5 से 7 किलोमीटर की दूरी ही होगी। यहां आने के लिए आपको घंटाघर जो कानपुर सेंट्रेल स्‍टेशन से लगा हुआ इलाका है, वहां से सीधा ई-रिक्‍शा, ऑटो या टेम्‍पो तक मिला जाएगा। कुछ गाडि़यों बड़े चौराह तक जाती हैं, तो कुछ परेड चौराह तक की भी आपको मिल जाएंगी। यहां तक आने के लिए आपको केवल 20 से 30 रुपये ही चुकाने होंगे। अगर आप ऑटो करके यहां आ रही हैं, तो 50 से 70 रुपये भी आपको देने पड़ सकते हैं।

kanpur cheap and best parade shopping market

कब जाएं परेड मार्केट ?

परेड मार्केट आप कभी भी जा सकती हें। यह मार्केट हफ्ते में सातों दिन खुली रहती है। सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक आप इस मार्केट में कभी भी आ सकती हैं। इस मर्केट में आपको सबसे ज्‍यादा 3 से 5 के बीच भीड़ मिलेगी। यहां शॉपिंग करने के लिए आपको 5 बजे के बाद आना चाहिए। इससे आपको कपड़ों को छांटने में आसानी होगी। साथ ही यहां आप मोल-भाव भी कर सकते हैं। दुकानदार से मोलभाव जब आप कम भीड़ में करेंगी तो अच्‍छा होगा और आपको 500 रुपये की चीज 200 रुपये में भी मिल सकती हैं।

परेड मार्केट से क्‍या खरीदें ?

परेड मार्केट में आपको सबसे ज्‍यादा कपड़े देखने को मिलेंगे। यह बाजार दिल्‍ली के जनपथ बाजार जैसा है। यहां आपको कपड़ों के ढेर से अपने लिए कपड़ों का चुनाव करना होगा। वैसे यहां पर आपको हैंगर में टंगे हुए भी कुछ कपड़े मिल जाएंगे, जिन्‍हें मोलभाव के बाद आप सस्‍ते में खरीद सकती हैं। यहां आपको कुछ ब्रांडेड कपड़े भी मिल जाएंगे, जिन्‍हें स्‍टोर में आप महंगे दामों में ही खरीद पसाएंगी। दरअसल, यहां पर सरप्‍लस का सामान भी आता है। हो सकता है कि आपको यहां पर कई तरह के साइज और वेराइटी में आपको कपड़े न मिले, मगर जो भी कलेक्‍शन मिलेगा वो बहुत ही अलग होता है और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

parade chauraha market

क्‍या है परेड मार्केट की खासियत ?

परेड मार्केट में आपको बांगलादेशी कपड़ों का कलेक्‍शन मिल जाएगा। परेड मार्केट में एक मैदान है, जहां पर बांगलादेशी मार्केट भी लगती है। यहां से भी आप शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको वेस्‍टर्न कपड़ों में ज्‍यादा विकल्‍प मिलेंगे। जींस,पैंट, टी-शर्ट के साथ ही आप यहां से सस्‍ते सल्‍वार सूट, कुर्तियां और ड्रेस भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा यहां पर आपको फुटवियर भी मिल जाएंगे। यह बेशक ब्रांडेड न हों, मगर किफायती दामों में आपको यहां से अच्‍छी फुटवियर मिल सकती है।

नोट- कानपुर शहर की यह सबसे भीड़-भाड़ वाली मार्केट। यहां शॉपिंग करने आ रही हैं, तो आपको अपने सामान, पर्स और जरूरी चीजों का विशेष ध्‍यान रखना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी, तो आपको बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP