तोहफा लेना हमें बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ मौके ऐसे भी होते हैं, जहां हमें अपने करीबी जनों को खुश रखने के लिए तोहफे देने पड़ते हैं। हालांकि इसके लिए हम अक्सर किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में हरतालिका तीज आने वाली है।
हरतालिका तीज के मौके पर हम अपने पार्टनर को कम से कम बजट में बढ़िया और काम आने वाली चीजें दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स जिनके जरिये अपनों को किया जा सकता है खुश-
स्किन केयर किट करें गिफ्ट
त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप अपनी दोस्त को SEREKO ब्रांड की स्किन केयर किट या इनकी हालही में लॉन्च हुई स्ट्रेस कम करने वाले मसाजर और सनस्क्रीन खरीद सकते हैं। इसमें आपको अन्य कई प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप कलरबार ब्रांड के भी प्रीमियम स्किन केयर रेंज को तोहफे में दे सकते हैं।
इसके अलावा आप खुद भी कस्टमाइज कर स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बास्केट या किट तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप अर्थरागा की कुम्कुमादी स्किन केयर रेंज के प्रोडक्ट्स को चुन सकती हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल है और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
मेकअप प्रोडक्ट्स आएंगे काम
बदलते दौर में मेकअप के नए प्रोडक्ट्स आए दिन मार्केट में नजर आ जाते हैं। हालही में लॉन्च हुई Tinge कास्मेटिक की 3 इन 1 फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूर स्टिक आपकी दोस्त के काम में आ सकती है। आप चाहे तो Tinge ब्रांड की कस्टमाइज लिपस्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं। इसके अलावा आपको LOREAL ब्रांड के भी काफी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। आप चाहें तो इनका हालही में लॉन्च हुआ यह वॉटरप्रूफ मस्कारा भी गिफ्ट कर सकते हैं।
हेयर केयर रेंज करें कस्टमाइज
आप चाहे तो अपनी पसंद की बालों की देखभाल करने के लिए अपने पार्टनर को तोहफे में हेयर एकर रेंज दे सकते हैं। इसमें आपको काफी तरह के प्रोडक्ट्स काम में आने वाले देखने को मिलेंगे। इसके लिए आप मोदीकेयर का सैलून प्रोफेशनल मोरक्को का आर्गन तेल जो कि एक ट्रीटमेंट ऑयल है, तोहफे में दे सकते हैं।
स्पेशल दोस्त को ये दें तोहफा
किसी बहुत करीबी को तोहफा देने का सोच रही हैं तो इस तरह की कोई ड्रेस या हैण्ड बैग तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा आप एक्सेसरीज जैसे ब्रेसलेट या अन्य ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप Miraggio Irene Shoulder Bag, White Layered Dress from Mish Designs जैसे ब्रांड्स में कम बजट में चीजें खरीद सकती हैं।
अगर आपको गिफ्ट आइटम्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों