FDCI मैनिफेस्ट वेडिंग वीकेंड: एक भव्‍य 'वेडिंग शोकेज'

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) और RPSG लाइफस्टाइल मीडिया की साझेदारी से 3 और 4 अगस्‍त को एक भव्‍य वेडिंग शो का आयोजन हो रहा है। लेख में इस ईवेंट के बारे में विस्‍तार से जानें। 

fdci manifest wedding weekend  full details pics

हुंडई इंडियन कॉउचर वीके बाद फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) और RPSG लाइफस्टाइल मीडिया ने मिलकर वेडिंग वीकेंड के अपने दूसरे संस्करण का आयोजन करने की योजना बनाई है, जिसे अब 'FDCI मैनिफेस्ट वेडिंग वीकेंड' के नाम से जाना जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम 3 और 4 अगस्त, 2024 को ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन FDCI के वार्षिक हुंडई इंडिया कॉउचर वीक के तीन दिन बाद किया जा रहा है।

Throwback to the spectacular Wedding Weekend !   Last year, we witnessed over  special appointments with India’s top designers, creating an unforgettable experience of luxury and opulence at the Ta

वेडिंग वीकेंड का उद्देश्य और आकर्षण

FDCI मैनिफेस्ट वेडिंग वीकेंड का मुख्य उद्देश्य ब्राइड्स और ग्रूम्‍स के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करना है। यह आयोजन भारत के प्रमुख कॉउचरियर्स, ज्वैलर्स और शादी के लिए सहायक सेवा प्रदान करने वालों को एक मंच पर लाएगा, जिससे भावी दुल्हनें, दूल्हे और उनके परिवार के सादस्‍य एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे विभिन्न विकल्पों का अनुभव कर सकेंगे। अर्थात आपको एक ही जगह पर सभी डिजाइनर और लग्‍जीरियस चीजें उपलब्‍ध हो जाएंगी और आप कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी तक सभी चीजें यहां से खरीद सकते हैं या अपने लिए आपको कैसे कपड़े और ज्‍वेलरी डिजाइन करानी है, उसका आइडिया ले सकते हैं।

प्रमुख डिजाइनर और ज्वैलर्स की सूची

इस विशेष कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित और प्रमुख डिजाइनर शामिल होंगे, जिनमें असल एंड मर्द बाय अबू संदीप, अमित अग्रवाल, डॉली जे, फाल्गुनी शेन पीकॉक, गौरव गुप्ता, जयंती रेड्डी, अनीता डोंगरे, जेजे वलाया, कुणाल रावल, राहुल मिश्रा, रिमझिम दादू, रोज़रूम बाय ईशा जाजोदिया, सुनीत वर्मा, तरुण तहिलियानी, अंजू मोदी, रोहित गांधी + राहुल खन्ना, मैना के रेयनू टंडन, सुलक्षणा मोंगा, सिद्धार्थ टाइटलर, शांति बनारस, आशा गौतम और माधव अगस्ती शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by FDCI (@fdciofficial)

ज्वैलरी ब्रांड और वेडिंग सेवाएं

इसके अलावा, इस कार्यक्रम में भारत भर के उत्कृष्ट आभूषण ब्रांड भी शामिल होंगे, जैसे प्राक्षी फाइन ज्वैलरी, राज महतानी कॉउचर ज्वैलर्स (कोलकाता, मुंबई), अर्चना अग्रवाल टाइमलेस ज्वैलरी, किशनदास एंड कंपनी, श्री जी ज्वैलर्स (हैदराबाद), ईश्वरी जालंधर ज्वैलरी हाउस, आलोक लोढ़ा ज्वैलर्स (कुवैत, दिल्ली) और जेम्स एंड ज्वैल्स पैलेस (जोधपुर)।

इस विशेष कार्यक्रम में शीर्ष वेडिंग सेवाओं और सहायक उपकरणों की भी एक विविध श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। इसमें पारंपरिक भारतीय बैग, उत्तम पोशाक आभूषण, कन्फेक्शनरी और एलीट मैरिज ब्यूरो जैसे विभिन्न विकल्प शामिल होंगे।

FDCI के चेयरमैन क्‍या कहते हैं?

FDCI के चेयरमैन सुनील सेठी ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए मीडिया कॉन्‍फ्रेंस में कहा है , "हमारे पहले FDCI वेडिंग वीकेंड को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने एक उच्च मानक स्थापित किया है। इस साल, हमारा लक्ष्य खरीदारी के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है। प्रतिष्ठित कॉउचरियर्स, ज्वैलर्स और वेडिंग प्रोफेशनल्स को एकजुट करके, हम तेजी से बढ़ते भारतीय वेडिंग और लग्जरी फैशन बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

RPSG लाइफस्टाइल मीडिया की चेयरपर्सन क्‍या कहते हैं?

RPSG लाइफस्टाइल मीडिया की चेयरपर्सन अवर्णा जैन ने इस कार्यक्रम के महत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा, "फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से इस विशेष कार्यक्रम में अपना पहला घरेलू ब्रांड लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। FDCI मैनिफेस्ट वेडिंग वीकेंड न केवल भारत के शीर्ष कॉउचरियर्स और मशहूर ज्वैलर्स को एक साथ लाएगा, बल्कि यह इस सीजन के लिए नए ट्रेंड भी सेट करेगा।"

FDCI मैनिफेस्ट वेडिंग वीकेंड भारत के वेडिंग बाजार में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा, जहां दूल्हा-दुल्हन और परिवार सहित भारत के सबसे अच्छे कॉउचरियर्स और ज्वैलर्स के साथ बातचीत कर सकेंगे और उनकी सलाह पर अपनी वेडिंग शॉपिंग प्‍लान कर सकेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP