स्टाइल को लेकर सभी की अपनी परिभाषा होती है लेकिन, एक चीज़ है जो हर लड़की अपने आपको स्टाइल करते समय ध्यान में रखती हैं और वो है ‘कम्फर्टेबल’ होना और ऐसा की कुछ सोचना है शो ‘कलश: एक विश्वास’ की साक्षी और फिलहाल शो ‘एक दीवाना था’ में अपने किरदार राधिका से सभी को इम्प्रेस करने वाली डोनल बिष्ट का।
डोनल कहती हैं की स्टाइल में रहने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कैरी कर लें। आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी कैरी कर रहे हैं उसमें आप कम्फर्टेबल हों। डोनल ने हमसे बारिश के मौसम में डेट के लिए कैसे रेडी होना चाहिए इसके बारे में भी बात की, आइये जानते हैं-
डोनल कहती हैं कि नए ट्रेंड को फॉलो करना अच्छा होता है, आप अपने आप में एक अलग ही कॉन्फिडेंस फील करते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि आपकी पर्सनैलिटी पर नया ट्रेंड सूट होना चाहिए। ज़रूरी नहीं है कि जो दूसरों पर अच्छा लग रहा है वो आप पर भी लगे। आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं मगर अपनी पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए। मैं खुद भी जब किसी नए ट्रेंड को देखती हूँ तो सबसे पहले यही सोचती हूँ कि क्या मैं इसमें कम्फर्टेबल रहूंगी?
डोनल कहती हैं कि उन्हें ज्यादा ज्वेलरी और ज्यादा तैयार होना नहीं पसंद। वो हमेशा सिंपल और लाइट कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं और आजकल सिंपल और नो-मेकअप लुक ही ट्रेंडी है। बात की जाए बारिश के मौसम में डेट पर जाने की तो मुझे लगता है कि आप सिंपल सी Knee-length की ड्रेस पहन सकती हैं और हल्के मेकअप के साथ जाएं या फिर वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें। बारिश में बाल खुले अच्छे लगते हैं, आप भीग भी जाएं तो गीले बाल बुरे नहीं लगते।
डोनल से जब स्ट्रीट शॉपिंग के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मुंबई में तो स्ट्रीट शॉपिंग का बिल्कुल मज़ा नहीं है। लेकिन, वो जब भी दिल्ली जाती हैं तो स्ट्रीट शॉपिंग ज़रूर करती हैं। सरोजिनी नगर और जनपथ वो आज भी जाती हैं। जब बात आती है शॉपिंग पर जाने की तो वो परफेक्ट फिटिंग का भी ध्यान रखती हैं। इंडियन या वेस्टर्न वो हर तरह के कपड़ों को कैरी कर लेती हैं मगर, उन्हें टर्टल नैक का स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।