दिल्ली में मार्केट की कमी बिल्कुल भी नहीं है। वहीं आपको महंगे से सस्ते दामों में आपको पूरे दिल्ली में काफी साड़ी चीजों के अलग-अलग दाम देखने को मिल जाएंगे। हालही में हीरामंडी फिल्म रिलीज हुई है और इस फिल्म में पहनें हुए रॉयल कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
दर्शक इन एक्ट्रेसेस के लुक्स को री-क्रिएट भी कर रही हैं। तो आइये जानते हैं उन मार्केट्स के बारे में जहां से आप अपने रॉयल सेलेब्रिटी लुक को री-क्रिएट करने के लिए सामान खरीद सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन मार्केट्स से जुड़ी कुछ खास बातें-
कतरन मार्केट
अगर आप अपनी आउटफिट को खुद से कस्टमाइज करवाना चाहती हैं और इसके लिए लेस, फैब्रिक और अन्य चीजें खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली के वेस्ट में स्थित इस मार्केट को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको कम से कम दामों में साटन, सिल्क, जॉर्जेट, वेलवेट जैसे कई फैब्रिक में अलग-अलग तरह की क्वालिटी में कपड़ा देखने को मिल जाएगा।
कतरन मार्केट में कैसे पहुंचे?मेट्रो के जरिये भी यहां आया जा सकता है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी है।
कतरन मार्केट का समय क्या है?
वेस्ट दिल्ली की यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है । यह मार्केट वैसे तो सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है।
चांदनी चौक मार्केट
वैसे ये वेडिंग शॉपिंग करने के लिए यह मार्केट बेस्ट है। बता दें कि पुरानी दिल्ली में स्थित यह मार्केट सबसे बड़ी और पुरानी है। यह मार्केट मुगलों के जमाने में स्थापित हुई थी। इस मार्केट में आपको आपको फैंसी साड़ी, लहंगा, गाउन की काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ में पहनने के लिए मैचिंग ब्लाउज में रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में काफी वैरायटी भी देखने को मिल जाएंगी।
चांदनी चौक मार्केट में कैसे पहुंचे?
इस मार्केट में आकर शॉपिंग करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट सुबह से लेकर शाम तक भीड़ से भरी रहती है। इसके आलावा येलो लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकते हैं।
चांदनी चौक मार्केट का समय क्या है?
यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक आकर शॉपिंग कर सकते हैं।
अगर आपको शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों