Mere Sheher Ka Jalwa: सूट हो या ब्लाउज दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें हर चीज के सस्ते फैब्रिक

मार्केट से जाकर कपड़ों की शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम जब भी कुछ नया ट्रेंड मार्केट में आता है तो उसे जरूर खरीदते हैं। इस बार आप दिल्ली के मार्केट से फैब्रिक की शॉपिंग करें।

best markets in delhi for different fabric

Fabric Market In Delhi: हम सभी को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। इसलिए हम जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं, तो अपने लिए या किसी खास के लिए कुछ न कुछ खरीदकर जरूर लाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जब भी कुछ नया ट्रेंड मार्केट में देखते हैं तो उसे खरीदे बिना नहीं रह पाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जिस चीज को हम खरीदते हैं उसमें साइज मिलने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप रेडीमेड कपड़े नहीं बल्कि फैब्रिक की शॉपिंग करें, जिसके लिए आप दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको हर एक पैटर्न और डिजाइन के कपड़ों का फैब्रिक मिल जाएगा। चलिए आपको बताते हैं दिल्ली के इन फेमस बाजारों के बारे में।

नेहरू प्लेस मार्केट से करें फैब्रिक की शॉपिंग (Nehru Place Market In Delhi)

Delhi nehru place market

नेहरू प्लेस मार्केट का नाम जब भी आता है तो हर किसी के दिमाग में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स मोबइल और कंप्यूटर्स के मार्केट में ध्यान आता है। लेकिन कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता की यहां पर एक ऐसी मार्केट है, जहां पर सस्ते फैब्रिक मिलते हैं। इस मार्केट को एक्सपो मार्केट भी कहते हैं। यहां के पूरे कॉम्पलेक्स में अलग-अलग दुकानें हैं, जहां पर हर तरह का फैब्रिक मौजूद है, चाहें वो कॉटन, लिनेन, शिफॉन, जॉर्जेट या वेलवेट फैब्रिक हो। यही नहीं आप यहां पर आपको डिजाइन और पैटर्न भी अच्छे मिलेंगे। इस मार्केट में फैब्रिक की शुरूआत 100 रुपये मीटर से होती है और 2000 रुपये मीटर तक जाती है। अगर आप यहां से होलसेल में कपड़े खरीदेंगे तो यह सस्ते में मिलेगा।

लाजपत नजर मार्केट (Lajpat Nagar Market)

lajpat nagar fabric market

सेंट्रल दिल्ली की मशहूर मार्केट में से एक है दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट, यहां पर आपको रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ फैब्रिक की भी अच्छी कलेक्शन मिल जाएगी। सूट के लिए कपड़ा खरीदना हो या ब्लाउज के लिए डिजाइनर फैब्रिक हर चीज इस मार्केट में मौजूद है। यह दुकाने लाजपत नजर मार्केट के अंदर ही मौजूद है, जहां से आप 200 से लेकर 2500 रुपये में अच्छे फैब्रिक की शॉपिंग कर सकती हैं। इसके लिए आपको दिल्ली मेट्रो से लाजपत नगर ट्रेवल करना होगा। इसके बाद आप वॉकिंग करके मार्केट पहुंच सकते हैं। ये मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tip : सस्ते फैब्रिक से लेकर ड्रेस मटेरियल खरीदने तक,इस मार्केट को करें एक्स्प्लोर

दिल्ली की कतरन मार्केट (Katran Market)

Delhi katran market

दिल्ली में कपड़ों के फैब्रिक की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है कतरन मार्केट। यह मार्केट वेस्ट दिल्ली में मौजूद है। इस मार्केट में आपको अनगिनत वैरायटी के फैब्रिक मिल जाएंगे, जिससे आप अपने लिए सूट तैयार करा सकती हैं। मार्केट में फैब्रिक आपको 40 रुपये मीटर स लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगा। वहीं अगर आप कस्टमाइज सूट या ब्लाउज बनाएगी तो उसके हिसाब से अलग फैब्रिक मिलेगा। यह मार्केट वैसे तो सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप बस या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको सिल्क फैब्रिक खरीदने के लिए दिल्ली की यह मार्केट पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के इस बाजार से सस्ते में खरीदें लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े, जानें कैसे पहुंचे

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP