मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन से बनी कुर्ती-प्लाजो के ये सेट

गर्मियों में खासकर कॉटन के फैब्रिक को काफी पसंद किया जाता है। इसमें आपको साड़ी से लेकर प्लेन कुर्ती तक में काफी डिजाइन और वैरायटी देखने को मिल जाएंगे।

cotton kurti palazzo set under  rupees in hindi

हम सभी स्टाइलिश दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन की लगभग सभी चीजें स्टाइल करना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं गर्मियां शुरू हो चुकी है और इस मौसम में खासकर कॉटन के फैब्रिक से बने कपड़े हम पहनना पसंद करते हैं।

बता दें कि कॉटन का फैब्रिक ठंडा होता है और यह फैब्रिक काफी पतला भी होता है, जिसके कारण इसमें गर्मी का एहसास कम होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी कुर्ती-प्लाजो के सेट जो आपको मात्र 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

ऑलओवर कुर्ती प्लाजो सेट

overall kurti palazzo set

पेस्टल कलर का यह कुर्ती-प्लाजो सेट आपको मार्केट में करीब 385 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह की कुर्ती-प्लाजो के साथ आप सिल्वर झुमकी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप चाहे तो इस तरह का फैब्रिक लेकर सिल्वा भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :200 रुपये से भी कम में मिल रही हैं ये शानदार कुर्तियां

व्हाइट प्लाजो-कुर्ती सेट

white palazzo set

इस कुर्ती-प्लाजो सेट का असल काम करीब 1000 रुपये है, लेकिन आपको यह लगभग 60% डिस्काउंट पर आसानी से मिल जाएगा। डिस्काउंट के बाद इसका दाम करीब 400 रुपये तक में आपको मिल जाएगा। (कुर्ती के स्लीव्स डिजाइन)

फ्रिल प्लाजो-कुर्ती सेट

frill palazzo set

यह स्ट्रैट कुर्ती के साथ फ्रिल प्लाजो सेट का असल दाम करीब 1400 रुपये है। वहीं यह आपको डिस्काउंट पर करीब 391 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि आजकल फ्रिल डिजाइन को काफी चलन में भी नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें :300 रुपये से कम में मिल रही इन कुर्तियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

अनारकली कुर्ती-प्लाजो सेट

anarkali kurti palazzo set

इस कुर्ती-प्लाजो सेट का असल दाम करीब 2000 रुपये से भी ज्यादा है, लेकिन यह आपको डिस्काउंट के बाद करीब 450 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसमें आपको करीब 80% से 90% तक के डिस्काउंट पर मिल जाएगा।( कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन )

अगर आपको कॉटन फैब्रिक से बने कुर्ती प्लाजो के सेट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : meesho, soch, libaas, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP