सर्दियों का मौसम आते ही मुझे सबसे ज्यादा अपने होंठों की टेशन होने लग जाती थी। मेरे होंठों पर मैं कितना ही लिप बाम क्यों न लगा लूं, उन्हें ड्राई होने और फटने से नहीं रोक पाती थी। ठंड बढ़ने के साथ ही यह तकलीफ भी इतनी ज्यादा बढ़ जाती थी कि मेरे होंठों से खून तक आ जाता था। इतना ही नहीं, होंठों के फटने की वजह से उन पर कालापन भी नजर आने लगता था। लिपस्टिक लगाना तो दूर की बात है, मैं होठों पर कलर लिप बाम या फिर कोई देसी नुस्खा भी अपनाती थी, तो कुछ ही देर में होंठों पर पपड़ी जमने लग जाती थी।
मैं सर्दी भर इस समस्या से परेशान रहती थी और हर दम नए-नए प्रोडक्ट्स ट्राई करती रहती थी। मगर मुझे किसी से भी राहत नहीं मिली। तब मैने मार्केट मे नए लॉन्च हुए Colorbar PH Lip Oil को ट्राई किया। आप मानेंगे नहीं मगर यह एक मैजिकल ऑयल है। इसने मेरी न केलव समस्या को कम किया बल्कि इस ऑयल को लगाने से मेरे होंठ पिंक हो जाते हैं और मुझे लिपस्टिक लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
वैसे मैं यहां यही कहना चाहूंगी कि सभी की स्किन कंडिशन अलग-अलग होती है और आपको पहले स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए और फिर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। मगर आपको यदि मेरी जैसी ही समस्या का समाना करना पड़ रहा है तो आप भी एक बार Colorbar PH Lip Oil का इस्तेमाल करके देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में फटे होंठों से पाना चाहती हैं छुटकारा, ये टिप्स करें फॉलो
यह एक छोटी सी कांच की बॉटल में आता है इसमें 4.2एमएल ऑयल होता है। इस बॉटल को कार्ड बोर्ड के डिब्बे में पैक किया जाता है, जिसमें यह बोतल सेफ रहती है। आपको यह 750 रुपये में बाजार में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- होंठों की ड्राईनेस को कम करेगा यह घरेलू नुस्खा, जानें कैसे?
मैंने जब से इस लिप ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से मेरे होंठ ड्राई नहीं हो रहे हैं और वह बेहद सॉफ्ट भी नजर आ रहे हैं। हां, यह लिप ऑयल थोड़ा महंगा जरूर है और कम मात्रा में आता है , इसलिए मैं इसे ज्यादा यूज नहीं कर पाती हूं। पूरे दिन में मैं इसे केवल 2 बार ही होंठों पर लगाती हूं और इससे ही मुझे फायदा नजर आ रहा है। मेरी एक बॉटल 1 महीने ही चल पाई है। हां अगर आप दिन में 1 बार ही इसका इस्तेमाल करती हैं तो शायद आप इसे ज्यादा वक्त तक यूज कर पाएं। इसमें एक कमी है अगर आपको होंठों पर लिपस्टिक लगानी है तो उससे पहले आप इस लिप ऑयल को न लगाएं। इसे लगाने के बाद होंठ पिंक हो जाते हैं और लिपस्टिक लगाने पर उसका सही कलर नहीं आता है।
अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।