देखते ही देखते ठंड काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय हमें ख़ुद को पूरी तरीके से ढकना काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी है। थोड़ी सी लापरवाही हमारी सेहत के लिए काफ़ी हानिकारक साबित हो सकती हैं। ऐसे में आपको दस्ताने पहनना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 100 रुपये से भी कम में कुछ दस्तानों के बारे में बताने वाले हैं। आप चाहें तो घर बैठे भी ऑनलाइन इन दस्तानों को ऑर्डर करके मंगवा सकती हैं। बजट में होने के साथ ही यह काफी आरामदायक भी होंगें।
वूलन गलव्स
आपको ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आसानी से वूलन ग्लव्स खरीद सकती हैं। यह पतले होने के साथ ही काफ़ी गर्म भी होते हैं ऐसे में जब आप इसे पहनती हैं तो आपका हाथ मिनटों में गर्म हो जाएगा। इसमें कई तरह के डिजाइन कई तरह के कलर में मिलता है और साथ ही इसकी कई अलग अलग वैरायटी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: घर के इन कामों को करते समय जरूर पहनने चाहिए आपको ग्लव्स
लेदर गलव्स
लेदर ग्लव्स भी काफी आरामदायक होते हैं। ऐसे ग्लव्स में ऊपर से लेदर होता है और अंदर से इन ग्लव्स में फर लगा हुआ होता है। यह ग्लव्स आपको आसानी से बाजार में या ऑनलाइन भी 100 रुपये के अंदर मिल जाएगा। ठंड के दिनों में इस तरह के ग्लव्स की काफी ज्यादा डिमांड होती है। अगर आप भी स्टाइलिश ग्लव्स अब लेना चाहती हैं तो आप लेदर की बनी हुई ग्लव्स खरीद सकती है।
इसे भी पढ़ें: नहीं होगा किचन सिंक ब्लॉक अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान
सेंसर गलव्स
अगर आप इस तरह के ग्लव्स को ख़रीदती हैं तो इसे बिना उतारे भी अपने मोबाइल फ़ोन का आप इस्तेमाल कर पाएंगी। यह आपको ऑनलाइन के साथ ऑफ़लाइन भी अच्छे दाम में मिल जाएगा। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको यह अच्छी डील में 100 रुपये के अंदर ही मिल जाएगा। ऐसे में ठंड के दिनों में आपको बार बार ग्लव्स को उतार कर काम करने की यह फोन चलाने की जरूरत नहीं है। आप इस गलव्स को पहन के भी अपना काम अच्छे से कर सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों