स्टाइलिश विंटर बूट्स खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

ठंड के मौसम में हम सभी स्टाइलिश विंटर बूट्स पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, अच्छी क्वालिटी के बेहतरीन विंटर बूट्स खरीदने के लिए आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
image

ठंड के मौसम में हम सभी खुद को ना केवल कड़कड़ाती सर्दी से बचाना चाहते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिखना चाहते हैं। ऐसे में बूट्स खरीदना और उसे अपने लुक का हिस्सा बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है। केजुअल्स से लेकर पार्टी तक, विंटर बूट्स आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि बजट फ्रेंडली तरीके से विंटर बूट्स कहां से खरीदें। इसके लिए आप कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

भारत में ऐसी कई बेहतरीन मार्केट हैं, जहां पर आप शॉपिंग का एक अलग एक्सपीरियंस कर सकती हैं और साथ ही साथ बजट फ्रेंडली बूट्स भी खरीद सकती हैं। यहां पर आपको बूट्स में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, जैसे आरामदायक फर-लाइन वाले बूट्स, स्लीक लेदर ऑप्शन या ट्रेंडी एंकल-हाईज़ तक काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप स्टाइलिश विंटर बूट्स खरीद सकती हैं और अपने लुक को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं-

दिल्ली (Delhi)

दिल्ली में विंटर बूट्स खरीदने के लिए आपको कई बेहतरीन जगहें मिल जाएंगी। हालांकि, अगर आप कम कीमत पर विंटर बूट्स खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको मजनू का टीला और सरोजिनी नगर जैसी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। मजनू का टीला की तिब्बती कॉलोनी में आपको सही कीमतों पर ट्रेंडी बूट्स बेहद आराम से मिल जाएंगे। यहां पर आपको फरी एंकल बूट्स से लेकर स्लीक लेदर बूट्स तक सब कुछ मिलेगा, जो ठंड के मौसम के लिए एकदम सही है। वहीं सरोजिनी नगर बजट में शॉपिंग करने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको बेहद ही कम दाम में स्टाइलिश बूट्स आसानी से मिल जाएंगे।

बेंगलुरु (Bangalore)

बेंगलुरु में भले ही बहुत ज़्यादा ठंड न हो, लेकिन फिर भी यहां पर आपको सर्दियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मार्केट मिलेगी। यहां की कमर्शियल स्ट्रीट पर आपको बेहद ही स्टाइलिश विंटर आउटफिट से लेकर बूट्स तक मिलेंगे। चूंकि यहां पर आपको इंपोर्ट बूट्स भी मिलते हैं, इसलिए फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड शॉपर्स के लिए यह जगह एकदम सही हैं।

मुंबई (Mumbai)

मुंबई में बेहतरीन शॉपिंग प्लेसेस की कोई कमी नहीं है। यहां पर आपको स्टाइलिश विंटर बूट्स खरीदने के लिए बांद्रा के लिंकिंग रोड और हिल रोड जैसी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। लिंकिंग रोड हाई-स्ट्रीट ब्रांड और स्ट्रीट स्टॉल के लिए मशहूर है, यहां आपको बेहतरीन फैशनेबल विंटर बूट्स मिलेंगे। जब आप यहां पर शॉपिंग करें तो मोल-भाव करना ना भूलें। बांद्रा का एक और हॉटस्पॉट हिल रोड भी आपको बहुत सारे स्टाइलिश और किफ़ायती विकल्प प्रदान करता है।

चंडीगढ़ (Chandigarh)

अगर आप चंडीगढ़ में हैं तो आपको सेक्टर 17 मार्केट में शॉपिंग के लिए जरूर जाना चाहिए। सेक्टर 17 में आपको ब्रांडेड स्टोर से लेकर लोकल शॉप तक मिल जाएंगी, जहां आप स्टाइलिश विंटर बूट्स खरीद सकती हैं। यहां पर आपको अपनी पसंद व बजट के अनुसार बूट्स आराम से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के इन बाजारों से करें जूतियों की शॉपिंग, सस्ते में मिलेंगे अच्छे डिजाइन

कोलकाता (Kolkata)

अगर आप कोलकाता में हैं तो फुटवियर के लिए न्यू मार्केट से बेहतर शायद ही आपको कोई जगह मिले। यहां पर आपको ट्रेंडी बूट्स से लेकर क्लासिक लेदर तक कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे। इस जगह की खासियत यह है कि आपको यहां बजट और प्रीमियम दोनों तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP