Delhi Shopping : शादी में शामिल होने के लिए आधे से भी कम दाम में यहां पर मिलेंगे महंगे डिजाइनर आउटफिट्स और ज्‍वेलरी, तुरंत कराएं बुकिंग

शादी के लिए बिना ज्यादा खर्च किए स्टाइलिश बनें और दिल्ली के लोकप्रिय बाजारों से किराये पर डिजाइनर लहंगे, साड़ियां और ज्वेलरी पाएं। 
wedding wear rentals

शादी का सीजन आते ही बाजार नए-नए डिजाइन वाले कपड़े, फुटवियर, ज्‍वेलरी से सज जाते हैं। मगर हर बार शादी में जाने के लिए नए कपड़े तो नहीं खरीदे जा सकते हैं और न ही इतने पैसे डिजाइनर कपड़ों पर खर्च किए जा सकते हैं। ऐसे में आजकल रेंट में कपड़े, गहने खरीदने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।

जाहिर है, सेलिब्रिटीज की तरह हर किसी को खास दिखने की चाह होती है। इसलिए शादी में शामिल होने के लिए खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट्स और आकर्षक ज्वेलरी की जरूरत होती है, लेकिन इनकी कीमत अक्सर बजट से बाहर हो जाती है। इसलिए हम आज आपको दिल्ली में ऐसे कई बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बजट में खूबसूरत आउटफिट्स और ज्वेलरी किराए पर ले सकती हैं। वैसे तो आपको देशभर में कई शहरों में ऐसे बाजार और दुकान मिल जाएंगे, मगर इस लेख में हम आपको दिल्ली के कुछ प्रमुख बाजारों की जानकारी देंगे जहां महंगे डिजाइनर कपड़े और ज्वेलरी आधे से भी कम कीमत पर किराए पर मिलते हैं।

1. चांदनी चौक मार्केट

multi-colored-umbrellas-hanging-market-stall_1048944-9004832

चांदनी चौक को दिल्ली की सबसे पुरानी और सबसे भीड़ वाली मार्केट कहा जाता है। शादी की शॉपिंग करने के लिए इससे अच्‍छी मार्केट आपको इंडिया में और कोई नहीं मिल सकती। एक ही मार्केट में आपको शादी से जुड़ा सारा सामान मिल सकता है। आप यहां से नए कपड़े भी खरीद सकती हैं और रेंड पर भी ले सकती हैं। यह बाजार शादी के लिए खास डिजाइनर लहंगों, साड़ियों और ज्वेलरी के लिए मशहूर है। यहां आपको हर तरह की पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन के कपड़े किराए पर मिलेंगे।

रेंट वाले ब्राइडल लहंगे की कीमत: ₹2,000 से ₹10,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल साड़ी की कीमत: ₹1,500 से ₹5,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत: ₹500 से ₹3,000 तक।

चांदनी चौक की गलियों में शादी के कपड़ों और ज्वेलरी की ढेरों दुकाने हैं। यहां बुकिंग पहले से कराना बेहतर होती है ताकि आपको अपनी पसंद का सामान समय पर मिल सके। इसके लिए आपको रेंट की कीमत से ज्‍यादा पैसे सिक्योरिटी के लिए रखने होते हैं। जब भी आप सामान लौटाते हैं यह पैसे आपको मिल जाते हैं।

2. रजौरी गार्डन मार्केट

woman-selecting-accessories-jewelry-section_107420-96188

रजौरी गार्डन मार्केट वेस्ट दिल्ली में स्थित है और यहां आप ट्रेंडी और डिजाइनर कपड़े किराए पर ले सकते हैं। पंजाबियों की इस मार्केट को फैशन के मामले में बहुत रिच कहा जाता है। खासतौर पर यहां आपको बॉलीवुड इंस्पायर्ड आउटफिट्स और हैवी ज्वेलरी का अच्छा कलेक्शन मिलेगा। हां, कीमत ज्‍यादा हो सकती हैं, मगर जो चीज आपको यहां मिलेगी वो कहीं और नहीं मिल सकती है।

रेंट वाले ब्राइडल लहंगे की कीमत: ₹3,000 से ₹15,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल साड़ी की कीमत: ₹2,000 से ₹7,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत: ₹800 से ₹5,000 तक।

यहां पर न केवल ब्राइडल वियर बल्कि गेस्ट और ब्राइड्समेड्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जितने दिन सामान यहां रखेंगे उतने दिन की कीमत आपको चुकानी पड़ेगी।

इसे जरूर पढ़ें-Bridal Jewellery On Rent: ईस्ट दिल्ली की इस मार्केट से आप ले सकती हैं किराए पर ब्राइडल ज्वेलरी, मिलेंगे हर तरह के सेट डिजाइन

3. करोल बाग मार्केट

set-sarees-displayed-mannequins-street-markets-bazaars-new-delhi_829566-1463

करोल बाग का नाम सुनते ही दिमाग में शादी की शॉपिंग का ख्याल आता है। यह बाजार डिजाइनर कपड़ों और ज्वेलरी के लिए मशहूर है। यहां आपको ब्रांडेड और लोकल दोनों तरह के आउटफिट्स मिल जाएंगे। बेस्‍ट बात यह है कि जो लोग चांदनी चौक नहीं जा सकते, वो यहां आ सकते हैं। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक शॉप मिलेगी। आप सस्‍ता और महंगा दोनो तरह का का आइटम यहां पाएंगी। यहां किराए के पैसे भी ज्‍यादा नहीं लगते हैं, साथ ही सिक्‍योरिटी मनी भी कत ही देना पड़ता है। आपको कम दाम में डिजाइनर सामान किराए पर चाहिए, तो कहीं न जाएं बस यहां आएं।

रेंट वाले ब्राइडल लहंगे की कीमत: ₹2,500 से ₹12,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल साड़ी की कीमत: ₹1,800 से ₹6,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत: ₹700 से ₹4,000 तक।

करोल बाग में आप पहले से बुकिंग करके अपनी पसंद का आउटफिट चुन सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि यहां पर आपको एक जैसे कई आउटफिट्स की कॉपी मिल जाएगी। इसलिए शादी अगर दिल्‍ली से बाहर है, तो अच्‍छा रहेगा। वहीं ज्‍वेलरी भी आपको यहां पर सस्‍ती और अच्‍छी मिल जाएगी।

4. विवेक विहार मार्केट

bangles-hanging-illuminated-market_1048944-5573898

पूर्वी दिल्ली में स्थित विवेक विहार मार्केट शादी और पार्टियों के कपड़े और ज्वेलरी किराए पर लेने के लिए जाना जाता है। यहां आपको बजट फ्रेंडली रेंज में हाई क्वालिटी आउटफिट्स मिलते हैं। यहां आप लग्‍जीरियस और बहुत ज्‍यादा डिजाइनर आउटफिट्स की डिमांड नहीं कर सकती हैं। हां, यहां के लोकल डिजाइनर्स और कारीगर द्वारा डिजाइन किए हुए आउटफिट्स आपको यहां बहुत ही कम रेट में रेंट पर मिल जाएंगे।

रेंट वाले ब्राइडल लहंगे की कीमत: ₹2,000 से ₹8,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल साड़ी की कीमत: ₹1,500 से ₹5,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत: ₹500 से ₹3,000 तक।

यहां छोटी-बड़ी दुकानों में आपको अलग-अलग वेरायटी मिलेगी। आपको जो भी पसंद आएगा उसे बेस्‍ट फिनिशिंग और आल्‍ट्रेशन के साथ आपको दिया जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Artificial Jewellery Cleaning Hacks: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पड़ गई है काली? इन 2 चीजों से करें साफ

5. लाजपत नगर मार्केट

display-sari-s-sari-s-with-sign-it-ai-generative_1165436-5396

लाजपत नगर दिल्ली का सबसे लोकप्रिय बाजार है, खासकर शादी के कपड़ों और एक्सेसरीज़ के लिए। यहां हर बजट के लिए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। यहां भी आपको पंजबी टच देखने को मिलेगा। इस वजह से चटकीली और भड़कीली चीजों के साथ ही डिजाइनर आउटफिट्स और ज्‍वेलरी भी आपको मिल जाएगी।

रेंट वाले ब्राइडल लहंगे की कीमत: ₹3,000 से ₹20,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल साड़ी की कीमत: ₹2,000 से ₹8,000 तक।

रेंट वाली ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत: ₹1,000 से ₹6,000 तक।

लाजपत नगर की दुकानों में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न स्टाइल तक की रेंज मिलती है। यहां से आप नई वेराइटी और लेटेंस्‍ट ट्रेंड वाले लहंगे और ज्‍वेलरी रेंट पर ले सकती हैं।

दिल्ली के इन बाजारों में शादी के कपड़े और ज्वेलरी किराए पर लेना एक स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली विकल्प है। आप इन बाजारों से अपनी पसंद के डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वेलरी को बेहद किफायती दामों पर किराए पर ले सकते हैं। शादी का सीजन शुरू होने से पहले अपनी पसंद के आउटफिट्स और एक्सेसरीज़ की बुकिंग करा लें ताकि आप शादी में सबसे खास और आकर्षक नजर आ सकें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP