बिना मांगे अपने बच्चे की हर जरूरत का ख्याल एक पिता अच्छे से रखना जानता है। इसी तरह हमें भी उनकी देखभाल करनी चाहिए और उन्हें समय-समय पर कोई न कोई तोहफा देना चाहिए। वहीं फादर्स डे आने वाला है।
इस मौके पर अपने पिता को आप गिफ्ट के जरिये प्यार दिखा सकती हैं। तो आइये देखते हैं फादर्स डे के खास मौके पर आप अपने पिता को क्या गिफ्ट कर सकती हैं।
ग्रूमिंग किट करें शामिल
इस Father's Day पर, उन्हें Gillette Labs उपहार में दें, जिसे अपनी अनूठी 2D फ्लेक्स डिस्क तकनीक के साथ एक लक्जरी ग्रूमिंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेजर की कीमत INR 1499 है और इसके मैटेलिक हैंडल पर आजीवन वारंटी है।
वैसे तो मार्केट मेंGillette Labs ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। वहीं इसके अलावा आप चाहे तो एक न्यू ब्रांड की ग्रूमिंग किट भी तोहफे के रूप में अपने पापा को दे सकती हैं। इसमें Kai Besty 5 Blade Shaving Razor जैसे नामी ब्रांड्स आप चुन सकती हैं।
हैंडलूम आइटम करें गिफ्ट
आप हैंडलूम आइटम भी फादर्स डे के दिन अपने पापा को तोहफे में उनके रूम के लिए इस तरह की डिजाइनर बेड शीट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको लेयर्स बेडशीट मेरीगोल्ड कलेक्शन (Layers Bedsheet Marigold Collection) की कॉटन बेड शीट में काफी तरह के डिजाइन देख सकती हैं। यह बेडशीट आपको ऑनलाइन काफी अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाएगी। इस बेडशीट का ऑनलाइन रेट लगभग 2000 रुपये है।
करें इअरफोंस गिफ्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स में आप पापा को इयरफोंस भी तोहफे में दे सकते हैं। अगर उन्हें गाने सुनने का शौक है तो यह बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप हनी वेल (Honey Well) ब्रांड का यह नया लॉन्च हुआ यह ब्लूटूथ इअरबड्स चुन सकती हैं।
परफ्यूम किए जा सकते हैं गिफ्ट
तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्ट्रोंग से लेकर वूडी, माइल्ड, फ्लोरल जैसी कई अन्य खुशबू में मिल जाएंगी। बात अगर मोदीकेयर ब्रांड की करें तो इसमें भी आपको 4 अलग-अलग तरह की खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स करें गिफ्ट
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में आपको काफी ब्रांड्स आजकल मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बनाये स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे फेस स्क्रब, फेस वॉश और हेयर केयर के काफी प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह आपको लगभग 500 रुपये तक का पड़ जाएगा।
गर्मी के मौसम में वॉटर बॉटल भी है अच्छा गिफ्ट
गर्मी के मौसम में पापा की सेहत का रखना है ध्यान तो आप उन्हें Evocus Black Alkaline Water गिफ्ट में दे सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा समय तक हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलेगी और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।
इसके साथ ही गर्मी के मौसम में पापा को अगर ट्रैवलिंग के लिए एक ऐसी वॉटर बॉटल मिल जाए जिसमें पानी लंबे समय तक ठंडा रहे तो बात ही क्या है। ऐसे में आप Clay Craft Stark Neon Double Walled Water Bottles उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते हैं।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम भी है ऑप्शन
आप चाहे तो अपनी पसंद से बास्केट बनवाकर भी पिता को गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप इस तरह से चॉकलेट और मग या कप गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो कोई पसंदीदा तस्वीर भी लगवा सकती हैं। इस तरहके कस्टमाइज्ड गिफ्ट आपको आर्चीज ब्रांड (Archies) में देखने को मिल जाएंगे। इसे आप अपने बजट के अनुसार भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।
अगर आपको ये गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों