टोनर का इस्तेमाल त्वचा को साफ़ करने के लिए लिया जाता है। कई बार त्वचा में गंदगी भीतर तक समा जाती है। एक अच्छा टोनर त्वचा के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है और गंदगी हटाकर त्वचा को चमक प्रदान करता है। मेरी त्वचा भी धूल और प्रदूषण के दुष्प्रभाव से अपनी चमक खोने लगी थी। तभी मैंने Aureana Essentiel Toner का इस्तेमाल करना शुरू किया और कुछ ही दिनों में मेरे चेहरे की खोई रंगत लौट आई।
यदि आप भी इस टोनर का इस्तेमाल करेंगी तो आपको त्वचा में बहुत जल्द फर्क नज़र आएगा। इस टोनर के इस्तेमाल से पहले हमेशा चेहरा फेस वॉश से धो लें। यदि आप Aureana Essentiel Toner के इस्तेमाल से पहले चेहरा Aureana Essentiel Face Wash से धोएंगी, तो इसका आपके चेहरे पर दोगुना असर होगा। मैंने अपने चेहरे पर सिर्फ Aureana Essentiel Toner का अभी सिर्फ 15 दिनों तक इस्तेमाल किया है और मेरा चेहरा जवां नज़र आने लगा है। अगर आप भी मेरी तरह ही त्वचा का ग्लो बनाए रखना चाहती हैं तो इस टोनर के बारे में मेरे रिव्यू जरूर पढ़ें।
Claim
- Aureana Essentiel pore minimizing टोनर रोम छिद्रों को कम करता है।
- त्वचा के संतुलन को बनाए रखता है और त्वचा में तेल के उत्पादन को सीमित करता है।
- जिसमें एक हाइड्रेटिंग एजेंट भी होता है जो त्वचा के लिए रिप्लेसमेंट घटक होती है जो सूजन को कम करती है।
- त्वचा के रोम छिद्रों को साफ़ करके खूबसूरत त्वचा प्रदान करता है।
Packaging
ये टोनर एक साधारण पैकिंग में आता है। ये सफ़ेद रंग की पैकिंग में उपलब्ध होता है। इसकी बॉटल व्हॉइट कलर की होती है और इसके अंदर के टोनर का कलर पानी की तरह ट्रांसपैरेंट होता है। ये इस्तेमाल करने में काफी आसान है। अन्य टोनर(स्किन टाइप के हिसाब से चुनें टोनर) की तरह खोलकर इसकी कुछ ड्रॉप्स को कॉटन में लें और कॉटन से पूरा चेहरा साफ़ करें। इस टोनर को आप अपने ऑफिस में या ट्रेवलिंग के दौरान भी इतेमाल कर सकती हैं इसे अपने ऑफिस या फिर अन्य जगह भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी पैकिंग अच्छी होने की वजह से ये लीक नहीं होता है और प्रोडक्ट के गिरने का भी डर नहीं होता है। इसके कवर में सामने प्रोडक्ट का नाम मेंशन है और लेफ्ट और राइट साइड अन्य डिटेल्स दिए गए हैं जैसे इसमें इस्तेमाल किए गए इंग्रेडिएंट्स और इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी भी बताई गई है।
Price
इस टोनर के 100 ml के पैक की कीमत 799 रुपए है, यह मूल्य में थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए इसकी थोड़ी सी मात्रा ही काफी है। इसलिए यदि आप इसका नियमित इस्तेमाल कर रही हैं, तब इसकी एक बोतल का इस्तेमाल एक महीने से भी ज्यादा समय तक किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:HZ Tried & Tested: त्वचा के लिए बेस्ट है Aureana Essentiel Face Wash
Texture/Fragrance
अन्य टोनर की तुलना में ये ज्यादा ट्रांसपैरेंट है। यह एक लिक्विड के जैसा ही है और अन्य तौर की ही तरह दिखता है। देखने में पानी की ड्रॉप जैसा ही लगता है। इसकी खुशबू काफी रिफ्रेशिंग है। इसके इस्तेमाल से तुरंत आपको फ्रेश फील होगा। इसका त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और ये हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। यदि आप रात के समय चेहरा Aureana Essentiel Face Wash से धोने के बाद Aureana Essentiel Toner का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपकी त्वचा पर ज्यादा असर करेगा।
My Experience
मेरी त्वचा सामान्य और बहुत ज्यादा संवेदनशील भी है। मैंने कई तरह के टोनर का इस्तेमाल पहले भी किया है, लेकिन उनसे मुझे चेरे पर जलन होने लगती थी । Aureana Essentiel Toner के इस्तेमाल के बाद मुझे किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नज़र नहीं आया। मैं इसे लगभग 15 दिनों से इस्तेमाल कर रही हूं और त्वचा निखरी नज़र आने लगी है यही नहीं चेहरे की फाइन लाइन्स भी कम नज़र आने लगी हैं। इसकी खुशबू और लाइट टेक्सचर मुझे बहुत पसंद आया और इसकी फ्रेगरेंस इसके इस्तेमाल के बाद काफी समय तक कायम भी रहती है। इस टोनर के इस्तेमाल से मेरा चेहरा ज्यादा ग्लोइंग दिखने लगा है इसलिए मैं इसके इस्तेमाल का सुझाव देती हूं।
Pros
- अच्छी फ्रेगरेंस।
- त्वचा के पोर्स कम करे।
- त्वचा को फ्रेश फील कराए।
Cons
मुझे इस Aureana Essentiel Face Wash के इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट्स नज़र नहीं आए।
Recommended Video
Rating
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों