HZ Tried & Tested: त्वचा के लिए बेस्ट है Aureana Essentiel Face Wash

चेहरे को धोने के लिए  Aureana Essentiel Face Wash बहुत अच्छा है। जानें क्या है मेरा अनुभव। 

face wash review main

बहुत जल्द ही गर्मियों का मौसम आने वाला है। इस मौसम की सबसे बड़ी समस्या होती है ज्यादा पसीने और चिपचिपी त्वचा की समस्या। गर्मियों में जितनी बार भी चेहरे पानी से धुला जाए उतना ही अच्छी होता है। साथ ही यदि चेहरे पर अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाए जो चेहरे की रंगत हमेशा कायम रहती है। एक अच्छा फेस वॉश चेहरे की टैनिंग हटाने के साथ धूल - मिट्टी और प्रदूषण के त्वचा पर दुष्प्रभाव को भी कम करता है।

मेरी त्वचा सामान्य है लेकिन कई बार धूल के छोटे कणों के संपर्क में आने की वजह से चेहरा मुरझाया सा नज़र आने लगा था। तब मैंने अपने चेहरे को धोने के लिए Aureana Essentiel Face Wash का इस्तेमाल करना शुरू किया और कुछ ही दिनों में मेरे चेहरे की टैनिंग दूर होने के साथ चेहरे की त्वचा खिली -खिली नज़र आने लगी। अगर आप भी मेरी तरह ही त्वचा का ग्लो बनाए रखना चाहती हैं तो इस फेस वॉश के बारे में मेरे रिव्यू जरूर पढ़ें।

Claim

company claim

  • इस फेस वाश में फलों के मिश्रण का इस्तेमाल होता है।
  • यह संवेदनशील त्वचा मुँहासे के लिए एकदम सही एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा के बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं।
  • ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट सीबम के उत्पादन को कम करता है।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ sage ऑयल भी होता है जो विषाक्त पदार्थों को कम करता है।
  • त्वचा के blemishes को कम करके नरम त्वचा प्रदान करता है।

Packaging

packaging face=wash

ये फेस वॉश एक साधारण पैकिंग में आता है। ये सफ़ेद रंग की पैकिंग में उपलब्ध होता है। इसकी बॉटल व्हॉइट कलर की होती है और इसके अंदर के फेसवाश का कलर ट्रांसपैरेंट होता है। ये इस्तेमाल करने में काफी आसान है। अन्य फेस वॉश की तरह खोलकर इसकी एक ड्राप हाथ में डालें और झाग बनाते हुए आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। आप इसे अपने ऑफिस या फिर अन्य जगह भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी पैकिंग अच्छी होने की वजह से ये लीक नहीं करता और प्रोडक्ट के गिरने का भी डर नहीं होता है। इसके कवर में सामने प्रोडक्ट का नाम मेंशन है और लेफ्ट और राइट साइड अन्य डिटेल्स दिए गए हैं जैसे इसमें इस्तेमाल किए गए इंग्रेडिएंट्स और इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी।

Price

इस टोनर के 50 ml के पैक की कीमत 699 रुपए है, यह मूल्य में थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए इसकी एक छोटी सी ड्राप ही काफी है। इस वजह से इसका इस्तेमाल काफी दिनों तक किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:पोर्स को साफ रखने और दमकती त्वचा के लिए Plum Nourishing Toning Water, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

Texture/Fragrance

अन्य फेस वॉश की तुलना में ये ज्यादा ट्रांसपैरेंट है। यह एक लिक्विड से थोड़ा ही थिक है और देखने में पानी की ड्कड्रॉप जैसा ही लगता है। इसकी खुशबू काफी रिफ्रेशिंग है। इसके इस्तेमाल से तुरंत आपको फ्रेश फील होगा। इसका त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और ये हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा रिजल्ट देता है।

My Experience

my experience

वैसे मेरी त्वचा सामान्य है लेकिन साथ ही बहुत ज्यादा संवेदनशील भी है। मुझे कई बार दूसरे फेसवॉश के इस्तेमाल से चेहरे पर जलन जैसी समस्या भी हो जाती थी। लेकिन Aureana Essentiel Face Wash के इस्तेमाल से मुझे अपनी त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं नज़र आया। मैं इसे लगभग 2 महीने से इस्तेमाल कर रही हूं और त्वचा पहले से ज्यादा निखरी नज़र आने लगी है। इसकी खुशबू और लाइट टेक्सचर मुझे बहुत पसंद आया और इसकी फ्रेगरेंस इसके इस्तेमाल के बाद काफी समय तक कायम भी रहती है। इससे मेरा चेहरा ज्यादा ग्लोइंग दिखने लगा है इसलिए मैं इसके इस्तेमाल का सुझाव देती हूं।

Pros

  • अच्छी फ्रेगरेंस।
  • टैनिंग दूर करे।
  • त्वचा को निखारता है।
  • फ्रूट और ग्रीन टी तत्वों से बना है।
  • त्वचा को ताजगी प्रदान करे।

Cons

face wash cons pros

मुझे इसके इस्तेमाल के कोई साइड इफेक्ट्स नज़र नहीं आए।

Recommended Video

Rating

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP