Cooking Tips: साबुदाना खिचड़ी बनेगी एकदम खिली-खिली, भिगोने से लेकर बनाने तक...ये टिप्स करें फॉलो

Sabudana khichdi recipe in hindi: यदि आपको भी व्रत में साबुदाना खिचड़ी खाना पसंद है, लेकिन जब आप उसे घर पर बनाती हैं तो वो एकदम चिपचिपी बनती है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एकदम खिली-खिली साबुदाना खिचड़ी बना सकती हैं।
non sticky sabudana khichdi

इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है। ऐसे में काफी लोगों ने नौ दिन के व्रत रखे होंगे। ऐसे में हर दिन अलग-अलग तरह की डिशेज खाने का मन भी जरूर होता होगा। अधिकतर लोग व्रत में कुट्टू और साबूदाने से बनी चीजों का जरूर सेवन करते हैं। इनसे बनने वाली डिशेज वाली हेल्दी और स्वादिष्ट भी लगती हैं। इसके अलावा यह आसानी से बनकर तैयार भी हो जाती हैं। इनमें से साबुदाना खिचड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है। इसको ज्यादातर लोग व्रत में खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसको बनाते समय अक्सर चिपचिपी बन जाती है। जिसके चलते लोग इसको बनाने से पीछे हटते हैं।

वहीं चिपचिपी साबुदाना खिचड़ी देखकर ही उसको खाने का भी मन नहीं करता है। जबकि खिली-खिली साबुदाना खिचड़ी देखने से लेकर खाने में भी टेस्टी लगती है। जिस तरह हर डिश को जायकेदार बनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना पड़ता है। ठीक उसी तरह साबुदाना खिचड़ी बनाने के लिए हमें साबुदाना के चयन से लेकर उसको भिगोने और बनाने तक के लिए जरूरी बातें ध्यान में रखनी पड़ती है। तब जाकर यह एकदम परफेक्ट टेक्सचर के साथ बनता है। यदि आपको भी साबुदाना खिचड़ी खाना पसंद है और आप उसे परफेक्ट तरीके से नहीं बना पाती हैं तो आज हम आपको साबुदाना खिचड़ी बनाने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप नॉन-स्टिकी और फ्लेवरफुल खिचड़ी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से बनाएं खिली-खिली साबुदाना खिचड़ी

sabudana khichdi recipe hindi

यदि आप भी खिली-खिली साबुदाना खिचड़ी बनाना चाहती हैं तो नीचे बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

सही साबुदाना खरीदें

हमेशा साबुदाना खिचड़ी या तो सबसे महीन साबुदाने या फिर मीडियम साइज वाले की बनाएं। ये दोनों साबुदाना की खिचड़ी खिली-खिली और अच्छी बनती है।

ये भी पढ़ें: बिना बेले और उबाले 15 मिनट में झटपट बनाएं साबूदाना के पापड़, जानें यूनिक हैक

भिगोने का सही तरीका

आप जब भी साबूदाना भिगोए तो उसको सबसे पहले करीब 5-6 बार पानी से पहले अच्छी तरह धो लें। इसे आपको तब तक धोना है जब तक की उसमे से सफेद कलर का पाउडर सा नहीं निकल जाए। इसके बाद आपको इतना पानी डालकर भिगोना है। जितनी आपकी आधी उंगली डूब जाए। ज्यादा पानी डालकर भिगो देने से भी साबूदाना गीला हो जाता है।

भिगोने का सही समय

साबूदाना को पानी में ज्यादा से ज्यादा 2-3 घंटों के लिए ही भिगोएं। ज्यादा देर भिगोने से वो टूटने लगता है। ऐसे में आप साबुदाने में बस उतना ही पानी डालें जितना वो सोक कर लें और ज्यादा देर नहीं भिगोएं।

बाहर निकालकर सुखा लें

sabudana

जब साबुदाना अच्छी तरह भीग जाए तो उसको आप बर्तन में से निकालकर किसी बड़ी प्लेट में निकालकर हल्का सुखा लें। ऐसा करने से उसका गीलापन खत्म हो जाता है। और वो खिला-खिला बनता है।

भिगोते समय हल्का नींबू डाल दें

यदि आप साबूदाना भिगोते समय पानी में हल्का नींबू का रस डाल देते हैं तो उससे भी वो काफी खिला हुआ बनता है।

ओवर कुक न करें

आप जब भी साबूदाना बनाएं तो सभी चीजें पका लेने के बाद आखिर में साबूदाना डालकर ज्यादा देर तक न चलाएं। और न ही ढककर पकाएं। ओवर कुक कर देने से भी वो चिपचिपा बनता है।

आप जब कभी भी साबूदाना खिचड़ी बनाएं तो ऊपर बताए गए इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके खिली हुई परफेक्ट साबुदाना खिचड़ी बनाकर व्रत के लिए तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी खिचड़ी एकदम परफेक्ट स्वाद और टेक्स्चर के साथ बनेंगी।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल साबूदाना वड़ा बनाने की आसान रेसिपी, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP