अक्सर हमने देखा है कि किचन में खड़े होकर एक सवाल मन में आता है कि आखिर खाने में क्या बनाया जाए? लंच, डिनर में तो सब्जी कौन सी पकाई जाए यही बड़ी दुविधा हो जाती है और साथ ही साथ ये भी समझ नहीं आता कि आखिर रोज़-रोज़ एक जैसी सब्जियां कब तक खाई जाए। अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तब तो कभी-कभी चिकन, मटन या फिश खाया जा सकता है, लेकिन अगर आप वेजिटेरियन हैं तो फिर ये कैसे किया जाए? ऐसे में क्यों न वेजिटेरियन्स के मीट यानी सोया चंक्स की ही मसालेदार सब्जी बनाई जाए? हम आपको आज चावल और रोटी के साथ खाई जाने वाली बेस्ट सोया करी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
विधि-
- सबसे पहले सोया चंक्स को उबालने की जरूरत होगी। आप रात भर इसे पानी में भी रख सकते हैं, लेकिन अगर आप स्वाद थोड़ा अलग चाहते हैं तो इसे पानी में नमक और थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर उबालें। ऐसे में सोया चंक्स खट्टा और नमकीन दोनों स्वाद ले लेंगे।
- इसे तब तक उबालें जब तक पानी कम नहीं हो जाता और ये फूल नहीं जाते। सोया चंक्स कड़वे न हो इसलिए आप इनमें से पानी न निचोड़ें। अधिकतर लोग पानी निकालकर रख देते हैं जिससे सोया चंक्स हार्ड हो जाते हैं।
- अब आप इसमें थोड़ी सी दही डालकर अलग रख दें।
- अब आपको 2 प्याज, 2 टमाटर, 4-5 सूखी लाल मिर्च और 4-5 लहसुन की कलियां हमें लेनी हैं। आप प्याज को काट सकते हैं और बाकी चीज़ों को पीसकर पेस्ट बना लें।
- अब खड़े मसालों में 1 इंच का दालचीनी का टुकड़ा, 5-6 लौंग और 1 बड़ी इलाइची लें।
- इस रेसिपी में प्याज को डीप फ्राई करने की जरूरत है क्योंकि सोया चंक्स कड़वाहट पैदा करते हैं इसलिए अगर आप सही तरह से इसे डीप फ्राई करेंगे तो प्याज की चीनी क्रिस्टलाइज हो जाएगी और सोया की ग्रेवी भी बहुत अच्छी बनेगी। इसलिए कढ़ाई में थोड़ा तेल लेकर प्याज के बड़े टुकड़ों को फ्राई कर लें। आप प्याज को लंबाई में काटेंगे तो ये ज्यादा बेहतर होगा। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।
- अब कढ़ाई में तेल कम कर इसमें खड़े मसाले डाल दें। इसके भुनने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट अच्छे से भून लें। टमाटर का पेस्ट डालने के बाद इसमें नमक डालें और 5 मिनट तक इसे भूनें।
- अब तक आपके प्याज क्रिस्पी हो गए होंगे उन्हें मिक्सी में पीसकर इसमें डालें और सभी सूखे मसालें डालें। अब इस भुनी हुई ग्रेवी को और भी अच्छे से भूनें और उसके बाद इसमें सोया चंक्स डालें।
- इसे अच्छे से भूनें ताकि पानी और दही अच्छे से मिक्स हो जाएं। जब तक आप इसे भूनें नहीं तब तक पानी नहीं डालें। इसके बाद 1.5 कप पानी डालें और इसके बाद आप कसूरी मेथी डालकर आप इसे लो फ्लेम पर पकने दें।
- अब इसे चावल और रोटी के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों