herzindagi
akoori parsi recipe main

Parsi New Year 2019: करना है कुछ अनोखा ट्राई तो घर पर पारसी अकुरी रेसिपी बनाएं

आज पारसी न्‍यू ईयर के मौके पर हम आपको अकुरी पारसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं इसका अनोखा स्‍वाद आपको बेहद पसंद आएगा।
Editorial
Updated:- 2019-08-17, 10:34 IST

पारसी फूड अपनी विशेष महक और स्वाद के लिए जानी जाती है क्‍योंकि इसमें खाने को टेस्‍टी बनाने के लिए मसालों का अच्छी तरह इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग मसाले एक साथ मिलकर खाने को अलग ही स्वाद और महक प्रदान करते हैं। इसमें भारतीय हर्ब्स और मसालों में अदरक, लहसुन और प्याज़ का साधारण तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इनकी सबसे अच्‍छी बात पारसी व्यंजन मुंह में पानी लाने वाले टेस्‍ट के लिए मशहूर है और इसमें ज्‍यादा मसाले और ऑयल का इस्‍तेमाल नहीं होता है और यह पेट के लिए बहुत ही हल्के होते है। आज पारसी न्‍यू ईयर के मौके पर हम आपको अकुरी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं इसका अनोखा स्‍वाद आपको बेहद पसंद आएगा।

अकुरी पारसी डिश, स्क्रेम्ब्ल एग्स के समान होती है जिसे पारसी घरों में स्‍पेशली ब्रेकफास्‍ट के लिए बनाया जाता है। इसे ब्रेड टोस्ट और मसाला चाय के साथ सुबह के ब्रेकफास्‍ट में परोसा जाता है। इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च का प्रयोग किया जाता है जिससे इसके स्वाद और भी बढ़ जाता है। लेकिन इसमें अंडों को भुर्जी की तरह पूरी तरह नहीं पकाया जाता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

पारसी अकुरी रेसिपी Recipe Card

आज पारसी न्‍यू ईयर के मौके पर हम आपको अकुरी पारसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं।

Non-Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 30 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 10
Cuisine: Others
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • अंडे-6
  • प्‍याज बारीक कटा- 1
  • टमाटर बारीक कटा -1
  • हरी मिर्च-बारीक कटी- 2
  • लहसुन-6 कली
  • मक्खन-2 बड़े चम्‍मच
  • क्रीम- 3 बड़े चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादानुसार
  • हरा धनिया- थोड़ा गार्निश के लिए

Step

  1. Step 1:

    पारसी अकुरी को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें। अब सारे अंडों को एक बाउल में तोड़ लें। फिर इसमें नमक, क्रीम डालकर अच्‍छी तरह से मिला लें।

  2. Step 2:

    अब फ्राइंग पैन को गर्म करके उसमें मक्खन डालें और मक्खन के गर्म होने के बाद इसमें लहसुन, हरी मिर्च, प्याज डालें। प्याज को हल्‍का भूरा होने तक भूनें और फिर इसमें टमाटर डालकर पकाएं।

  3. Step 3:

    फिर इसमें अंडे और क्रीम का मिश्रण डालकर, 1 मिनट के लिए पका लें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर से इसे 1 मिनट के लिए पकाएं।

  4. Step 4:

    लेकिन आपको इसे आप अंडों को भुर्जी के तरह न पकाए। यह सॉफ्ट होना चाहिए। गैस बंद करके इसे आप हरे धनिए से गर्निश करें। अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी नाश्ते के लिए बना सकते है

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।