नवरात्रि में कई लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं, जिसमें कम से कम एक दिन तो कुछ अलग खाने का मन करता है। कुट्टू की कचौड़ी, आलू की सब्जी तो हर घर में अक्सर बनती हैं, लेकिन क्या आपने समा चावल का वड़ा खाया है? समा के चावल से बनी खिचड़ी, ढोकला, टिक्की तो सभी ने खाई है और इस बार कुछ नया ट्राई करने का समय आ गया है। नवरात्रि के व्रत में जब आप भोजन करते हैं, तो आपको रोज कुट्टू के आटे से बनी पूरी या कचौड़ी खाने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए लाए हैं समा के चावल से बने वड़ा रेसिपी, जिसे आप आसानी से घर में बना सकती हैं और यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों