व्रत में कुछ नया खाने का मन है, तो जानें समा के चावल से बने वड़ा रेसिपी

नवरात्रि के व्रत में सभी कुछ न कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोचते हैं, समा के चावल से बना ढोकला तो आपने जरूर खाया होगा। लेकिन क्या आपने समा चावल का वड़ा खाया है? 

sama chawal vada main

नवरात्रि में कई लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं, जिसमें कम से कम एक दिन तो कुछ अलग खाने का मन करता है। कुट्टू की कचौड़ी, आलू की सब्जी तो हर घर में अक्सर बनती हैं, लेकिन क्या आपने समा चावल का वड़ा खाया है? समा के चावल से बनी खिचड़ी, ढोकला, टिक्की तो सभी ने खाई है और इस बार कुछ नया ट्राई करने का समय आ गया है। नवरात्रि के व्रत में जब आप भोजन करते हैं, तो आपको रोज कुट्टू के आटे से बनी पूरी या कचौड़ी खाने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए लाए हैं समा के चावल से बने वड़ा रेसिपी, जिसे आप आसानी से घर में बना सकती हैं और यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

समा चावल के वड़ा रेसिपी Recipe Card

व्रत में बनाएं समा चावल के वड़ा रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Stuti Goswami

सामग्री

  • आधा कप समा के चावल (उबले हुए)
  • 2 आलू (उबले और छिले हुए)
  • 1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/2 लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच सूखा धनिया
  • 1 चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादअनुसार
  • तेल

विधि

  • Step 1 :

    समा के चावल का वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आप उबले हुए आलू और चावल से अच्छी तरह पानी निकाल दें। एक प्लेट में आलू को मैश कर लें और कुछ दे ऐसे ही रख दें।

  • Step 2 :

    अब आपको एक कटोरी में सभी मसालों को मिलाना है, जिसमें मिर्च, धनिया नमक सभी शामिल होंगे। कुछ देर बाद इस मसाले को आलू में मिलाकर अच्छी तरह मैश करें।

  • Step 3 :

    जब आपके उबले हुए चावल ठंडे हो जाएं, तो आपको उन्हें आलू में मिलाना है और अच्छी तरह से मिक्स करना होगा। अगर आप दोनों को सही तरह से नहीं मिलाएंगे, तो फ्राई करते समय यह फटने लगेंगे।

  • Step 4 :

    सारी चीजें मिक्स होने के बाद, आपकी समा के चावल वड़ा की सामग्री तैयार है। अब आपको केवल इन्हें शेप देनी है, जिसमें आप सिलैंडर के आकार की तरह गोल-गोल वड़ा बनाएंगे।

  • Step 5 :

    जब तक आप समा के चावल के वड़ों को शेप देंगी, तब तक गैस जलाकर एक कढ़ाई में तेल गरम कर लें। यह देखने के लिए कि तेल सही से गरम हुआ है या नहीं, आप छोटा सा आलू का टुकड़ा डाल सकती हैं।

  • Step 6 :

    समा के चावल के वड़ों को शेप देने के बाद आपको इन्हें गरम तेल में धीरे-धीरे डालना है और सही तरह से फ्राई करना है। ध्यान रहे कि ये ज्यादा डार्क कलर के नहीं होने चाहिए, क्योंकि आलू और चावल पहले से ही उबले हुए हैं।