Edible Rakhi: रक्षाबंधन जिसे राखी के नाम से जाना जाता है, लोग इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। भाई और बहन के बीच प्यार का यह त्यौहार इस साल 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बीच इंटरनेट पर Edible Rakhi ट्रेंड कर रहा है। Edible Rakhi मतलब ऐसी राखी जिसे आप खा सकें। वैसे तो बाजार में नग, मोती, स्वास्तिक और कई दूसरे डिजाइन्स के राखी मिलते हैं, वैसे ही Edible Rakhi भी बनाई जाती है। इसे आप बाजार से खरीदने के अलावा घर पर भी बना सकती हैं। यदि घर पर Edible Rakhi बना रही हैं, तो हम यहां कुछ टिप्स बताए हैं, जिससे आप घर पर आसानी से घर पर Edible Rakhi बना सकती हैं।
Edible Rakhi बनाने के लिए आसान टिप्स
- Edible Rakhi बनाने के लिए खाने वाली चीजों का चुनाव करें, जैसे ड्राई फ्रूट, चॉकलेट, मिठाई जैसी चीजों को Edible Rakhi बनाने के लिए रखें। इसके अलावा आप Edible Rakhi के लिए कुकीज, बर्फी, लड्डू का भी चुनाव करें।
- खाने योग्य राखी बनाने के लिए अपने पास सभी चीजों को पहले इकट्ठा कर लें ताकि रखी बनाते वक्त आपको बार-बार चीजें लाने के लिए उठना न पड़ें।
- कलाई में बांधने के लिए डोरी या या रिबन की जरूरत होगी ऐसे में राखी में फ्लावर लगाने के लिए आप जो भी फूड प्रोडक्ट का चयन करेंगी उसे चिपकाने के लिए रिबन ही बेस्ट है। इसके लिए कलरफुल रिबन अपने पास रेखें।

- रिबन में आप जो भी खाने की चीज चिपकाने वाली हैं उसके लिए गोंद के बजाए पिघली हुई चॉकलेट (घर पर चॉकलेट कैसे बनाएं) या आइसिंग का उपयोग करें ताकी आपकी राखी पूरी तरह Edible बने।
- Edible Rakhi बनाते वक्त अपने भाई की हेल्थ का भी ख्याल रखें। आपके भाई को जिस भी चीज से एलर्जी हो आप उसका उपयोग राखी बनाने के लिए न करें। Edible Rakhi बनाते वक्त सुंदरता और सेहत दोनों का ध्यान रखें।
- राखी में खूबसूरती और क्रिएटीविटी से स्वास्तिक, गणपती, ओम जैसे प्रतीक बनाते हुए राखी में डिजाइन दें। आप रिबन के ऊपर स्वास्तिक, ओम और गणेश जी के आकार के संदेश, पेड़ा या बर्फी (पेड़ा या बर्फी बनाने की विधि) के आकार में बनाकर चिपका सकती हैं।

- आप Edible Rakhi में अपने भाई के लिए कुछ छोटा सा मैसेज लिखें। आप चाहें तो अलग से मिठाई, पेस्ट्री, कुकीज में छोटा सा मैसेज लिख सकती हैं।
- फल और दूध समेत दूसरे डेयरी प्रोडक्ट से बनी हुई मिठाई को आप ज्यादा दिन पहले से न बनाएं, नहीं तो ये राखी वाले दिन तक खराब हो सकते हैं। रक्षा बंधन के लिए Edible Rakhi को राखी के एक रात पहले बनाकर फ्रिज में रखें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों