बरसात का महीना आते ही बाजार में जामुन नजर आने लग जाते हैं। जामुन एक ऐसा फल है, जिसे खाना हर कोई पसंद नहीं करता है। इसकी बड़ी वजह है इसका अनोखा स्वाद। जामुन को खाते ही जुबान सूखने लगती है और सिकुड़ सी जाती है। हालांकि, बहुत सारे लोगों को जामुन खाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। सेहत के लिए भी जामुन बहुत फायदेमंद होता है। मगर जो लोग जामुन नहीं खा पाते हैं, वह घर पर जामुन का शरबत बना कर पी सकते हैं। यह शरबत फायदेमंद भी होता है और टेस्टी भी लगता है।
फेमस शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने घर पर जामुन का शरबत बनाने की आसान रेसिपी बताई है। तो चलिए जानते हैं कि जामुन का शरबत कैसे बनता है।
Story Inputs: Kunal Kapur/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आसान स्टेप्स और कम सामग्री का इस्तेमाल करते हुए आप घर पर ही जामुन का शरबत बना सकती हैं।
सबसे पहले जामुन को पानी से अच्छी तरह से वॉश करें।
अब आप एक पैन में जामुन और पानी डालें और इसे उबालें।
पैन में काली मिर्च पाउडर, चीनी, नमक और जीरा पाउडर डालें।
अब आप इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक जामुन के अंदर का गूदा बाहर न निकल जाए।
इसके बाद पोटैटो मेशर की मदद से आप इसे पैन में ही धीरे-धीरे मैश करें।
अब आप गैस बंद करें और इस मिश्रण को छान लें, साथ ही जामुन के शरबत में नींबू का रस डालें।
फिर आप इसे एक ग्लास में बर्फ डाल कर सर्व करें और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें। यह रेसिपी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।