होली के त्यौहार में रंगों के साथ खाने पीने का अपना अलग ही मज़ा होता है। नई तरह के पकवानों का मज़ा उठाना भला किसे पसंद नहीं होता है और जब मौका है होली का तो बात ही क्या है। इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण वैसे तो गुजिया होता है लेकिन अगर आप अपने मेहमानों के लिए मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ बनाने में भी आसान हो तो इस आसान रेसिपी से मिनटों में तैयार कर सकती हैं सूजी की क्रिस्पी और टेस्टी जलेबी।
बनाने का तरीका
- सूजी की जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी और मैदा को अच्छी तरह से मिलाएं और उसमें दही मिक्स करें। जरूरत के हिसाब से इस मिश्रण में पानी डालें और घोल तैयार करें।
- ध्यान रहे कि आपको न बहुत गाढ़ा और न ही बहुत पतला घोल तैयार करना है। सूजी और मैदे का ऐसा घोल बनाएं जिसे आसानी से जलेबी का आकार दिया जा सके और जो कढ़ाई में फैले न।
- अब तैयार घोल को 30 मिनट तक ढककर रख दें। ढकने से सूजी अच्छी तरह से फूल जाती है और जलेबियां कुरकुरी बनती हैं।
- जलेबी की चाशनी बनाने के लिए एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालें और चीनी घुलने तक अच्छी तरह से मिलाएं चाशनी में इलायची पाउडर, खाने वाला पीला रंग और नींबू डालकर 1 तार बनने तक बनने तक चलाएं। चाशनी को पानी में उंगलियों से चेक करें कि एक तार बन रहा है या नहीं। जलेबी बनाने के लिए हमेशा एक तार की चाशनी की आवश्यकता होती है।
- अब एक कढ़ाई को गैस में रखकर उसमें तेल डालें और तेल गरम होने दें।
- अब जलेबी के घोल को एक बार फिर अच्छी तरह से मिलाते हुए चलाएं और अब उसमे बेकिंग सोडा मिलाकर मिलाएं। अगर घोल बहुत गाढ़ा हो गया है तो थोड़ा सा पानी मिलाकर हल्का पतला कर लें।
- अब तैयार जलेबी के घोल को जलेबी कोन या किसी मोटी पॉलीथिन के पैक को कोन बनाकर घोल उसमे भरें। आप किसी मोटे कपड़े में छोटा छेद करके भी घोल को डाल सकती हैं।
- जब तेल गर्म हो जाए तब भरे जलेबी के कोन को हल्का दबाते हुए हाथो को गोल -गोल करते हुए जलेबी का आकार देते हुए तेल में डाले। जब जलेबी का हल्का रंग आने लगे तब उसे दूसरे तरफ पलट दें और अच्छी तरह सिकने दें। लगभग 1-2 मिनट के बाद जलेबी को तेल से निकाल दे।
- तली हुई जलेबी को तैयार चाशनी में डालकर 3-5 मिनट तक छोड़ दें। इस प्रक्रिया को दोहराते हुए एक-एक करके सारी जलेबियां निकालें और गरमा-गरम जलेबी का मज़ा उठाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों