Quick Recipe: 10 मिनट में घर पर बनाएं खट्टी-मीठी 'इमली की कैंडी'

घर पर ही बनाई जा सकती हैं बाजार जैसी खट्टी-मीठी इमली की कैंडी। रेसिपी सीखने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

how to make imli candy

खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर कोई सौंफ खाता है तो कोई पान खाना पसंद करता है। आजकल तो कई अच्‍छे रेस्‍तरां में खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में खट्टी-मीठी इमली की कैंडी भी परोसी जाती है, जिसे बच्‍चों के साथ-साथ बड़े लोग भी खूब शौक से खाते हैं। वैसे तो यह कैंडी बाजार में भी आपको आसानी से मिल जाएगी, मगर आप घर पर भी इसे बना सकती हैं।

घर पर आप बिलकुल बाजार जैसी 'इमली की कैंडी' बना सकती हैं। इसे बनाना आसान भी है और यह झटपट तैयार हो जाती है। बेस्‍ट बात तो यह है कि 'इमली की कैंडी' बनाने में बहुत ही कम सामग्री लगती है, जो आसानी से आपको बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगी।

तो चलिए आज हम आपको बाजार जैसी खट्टी-मीठी 'इमली की कैंडी' बनाने की रेसिपी बताते हैं।

imli candy benefits

विधि

  • सबसे पहले इमली और खजूर के बीज निकाल लें और दोनों को एक साथ एक ही बाउल में 1 रात पहले पानी में भिगो कर रख दें। आप चाहें तो जिस दिन आपको इमली की कैंडी बनानी है, उस दिन भी आप 30 मिनट के लिए इमली और खजूर को पानी में भिगो कर रख सकती हैं। मगर बेस्‍ट होगा कि आप इन दोनों ही चीजों को ओवरनाइट पानी में भिगो कर रखें।
  • खजूर और इमली को इतने पानी में भिगोएं, जितने में वह अच्‍छी तरह से डूब जाएं। सुबह तक खजूर और इमली दोनों ही सॉफ्ट हो जाएंगे। अब आप पानी सहित इन्‍हें ग्राइंड करें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्‍ट को एक छन्‍नी की मदद से छान लें और एक पैन में डालें। अब पैन को धीमी आंच पर गैस के ऊपर रखें। इस मिश्रण में गुड़ डालें और जब तक गुड़ पूरी तरह से पिघल न जाए तब तक उसे चलाते रहें। गुड़ डालने से इमली और खजूर का पेस्‍ट और भी गाढ़ा हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको पेस्‍ट को ठंडा होने के लिए अलग रख देना है। पेस्‍ट के ठंडा होने के बाद आप इसमें चाट मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च और नमक डालें। साथ ही इस मिश्रण में देसी घी भी डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इमली और खजूर का मिश्रण कैंडी बनाने के लिए तैयार है। आप चम्‍मच की मदद से इस पेस्‍ट को प्‍लास्टिक के रैपिंग पेपर में डालें और फिर उसे अच्‍छे से रैप करें।

Image Credit: neelamfoodlanduae.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

'इमली की कैंडी' Recipe Card

इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर घर पर बनाएं 'इमली की कैंडी'।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 2 min
  • Cooking Time : 8 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 10
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 100 ग्राम इमली
  • 80 ग्राम खजूर
  • 2 कप गरम पानी
  • 100 ग्राम गुड़
  • 1 छोटा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच चाट मसाला
  • 1/2 छोटा चम्‍मच जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नमक
  • 1 छोटा चम्‍मच घी

विधि

  • Step 1 :

    इमली और खजूर को बीज रहित पानी में भिगो कर रख दें।

  • Step 2 :

    यह काम आप 1 रात पहले करेंगी तो बेहतर रहेगा, नहीं तो आप 30 मिनट के लिए दोनों को पानी में भिगो कर भी कैंडी तैयार कर सकती हैं।

  • Step 3 :

    दूसरे दिन खजूर और इमली के सॉफ्ट होने पर उसे पानी सहित ग्राइंडर में डाल दें और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।

  • Step 4 :

    इसके बाद आप इस पेस्‍ट को छान लें। छने हुए पेस्‍ट को पैन में डालें और धीमी आंच पर पकाएं।

  • Step 5 :

    इस पेस्‍ट में गुड़ डालें और उसके पिघलने तक पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से पकाएं। गुड़ के पिघलने के बाद पेस्‍ट को ठंडा होने के लिए रख दें।

  • Step 6 :

    अब इस पेस्‍ट में चाट मसाला, नमक, लाल मिर्च और जीरा पाउडर डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

  • Step 7 :

    इसके बाद इस मिश्रण में देसी घी डालें और मिक्‍स करें। इससे इमली के पेस्‍ट में और भी गाढ़ापन आएगा।

  • Step 8 :

    अब आप इस मिश्रण को रैपिंग पेपर में डाल कर पैक कर सकती हैं। आपकी इमली की खट्टी-मीठी कैंडी तैयार हो जाएंगी। यह रेसिपी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।