पानी से धोने के बाद भी रह जाती है प्याज की बदबू तो करें ये काम

अगर आपकी प्याज की बदबू धोने के बाद भी नहीं जाती है, तो यकीनन इस लेख में बताए गए हैक्स आपके काम आ सकते हैं।

 
onion smell after washing in hindi

भारत में प्याज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। लोग इसका उपयोग न सिर्फ सलाद के तौर पर बल्कि खाने बनाने के लिए भी करते हैं क्योंकि प्याज के बिना खाने में स्वाद नहीं आता है खासतौर पर ग्रेवी वाली सब्जी में। हालांकि, कई महिलाओं को प्याज काटना और धोना सबसे मुश्किल काम लगता है क्योंकि प्याज एक ऐसी सब्जी जिसमें से काफी महक आती है और काटते समय आंखों में जलन भी होती है।

साथ ही कुछ प्याज ऐसी भी होती हैं जिसमें से धोने के बाद भी सुगंध नहीं जाती। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिससे प्याज से महक गायब हो जाएगी, कैसे आइए जानते हैं।

सिरके वाले पानी का करें इस्तेमाल

How to Remove Onion smell

प्याज की महक निकालने के लिए आप सिरके वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि बदबू दूर करने के लिए सिरका काफी अच्छा माना जाता है। अगर सिरके के साथ गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जाए, तो ये ज्यादा मददगार साबित होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-किचन हैक्स: कभी नहीं होगा प्याज अंकुरित, अपनाएं ये टिप्स

इसके लिए आप एक बाउल में 1 कप गुनगुना पानी डालें और 2 चम्मच सिरका डालकर प्याज को 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद प्याज को साफ पानी से धोकर इस्तेमाल करें।

नींबू का रस आएगा काम

Onion smell removing tips ()

अगर प्याज धोने के बाद भी बदबू आ रही है, तो यकीनन नींबू का रस मददगार साबित हो सकता है। नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड और एंटी- बैक्टीरियल तत्व प्याज की बदबू को दूर करने का काम करते हैं। इसके लिए आप 1 कप गुनगुना पानी लें और 2 चम्मच नींबू का रस डालें और प्याज को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। बस आ देखेंगी कि आपकी प्याज से बदबू गायब हो जाएगी। (प्याज के डिलिशियस स्नैक्स)

गुनगुने पानी से धोएं

Onion smell removing tips

आप प्याज को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि गुनगुना पानी प्याज में मौजूद सुगंध को निकालने का काम करते हैं। साथ ही साथ प्याज में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स से छुटकारा दिला सकते हैं। इसके लिए आप प्याज को छीलने के बाद कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में रख दें और फिर इस्तेमाल करें। (प्याज के छिलकों को इस्तेमाल करने का तरीका)

छिलके का आसान तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले आप बाजार से प्याज को ताजा खरीदकर ले आएं।

स्टेप 2- इसे मार्केट से लाने के बाद आप गर्म पानी में भिगोकर रख दें।

स्टेप 3- 5 मिनट बाद आप इसके छिलकों को हाथों से रगड़ें और प्याज को साफ कर लें।

स्टेप 4- जब प्याज से सभी छिलके उतर जाएं तो आप इसे साफ पानी से धो लें और सूखने के लिए रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-भुने प्याज से लेकर रायते तक, जानें प्याज से जुड़ी 5 कुकिंग टिप्स

साफ करने का आसान तरीका

How to remove onion smell in hindi

स्टेप 1- जब आप प्याज की छिलकों को उतार लें तो आप इसे काट लें और एक बाउल में निकाल लें।

स्टेप 2- फिर इसकी सुगंध मिटाने के लिए आप इसे नींबू वाले पानी से कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें।

स्टेप 3-फिर साफ पानी से धोकर इस्तेमाल करें।

ये ट्रिक्स प्याज की बदबू को कम करने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP