herzindagi
christmas cake in cup recipe

क्रिसमस पर महमानों को खिलाएं घर पर बना ‘केक इन कप’

क्रिसमस पर बाजार से केक खरीदने की जगह घर पर ही बनाएं ‘कप इन केक’। रेसिपी सीखने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-20, 12:57 IST

दिसंबर का महीना आते ही लोग क्रिसमस की तैयारियों में बिजी हो जाते हैं। क्रिसमस पर सबसे ज्‍यादा क्रेज होता है केक का। इस वक्‍त बाजार में मौजूद बेक्रीज में कई फ्लेवर के केक मिल जाते हैं। मगर, घर पर बनाए गए केक की बात ही कुछ और होती हैं। वैसे अब घर पर केक बनाना कोई मुश्किल की बात नहीं बस इसकी सही रेसिपी आपको पता होनी चाहिए। क्रिसमस पर कई तरह के केक बनाए जा सकते हैं। इन केक्‍स को घर पर ही माइक्रोवेव की सहायता से बनाया जा सकता। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको घर पर ही केक बनाना हे तो इसके लिए आपको क्‍या करना होगा। वैसे हम आपको जो केक बताने जा रहे हैं बाजार में वह महंगी कीमत पर मिलते हैं। जी हां, हम आपको आज ‘केक इन कप’ की रेसिपी बताने जा रहे हैं। केक इन कप घर पर आप आसानी से बना सकती हैं। तो चालिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ‘केक इन कप’ कैसे बनाएंगी। 

How to prepare cup in cake at home learn easy recipe

केक इन कप की सामग्री 

  • 3 चम्‍मच मैदा 
  • 1 1/2 चम्‍मच कोको पाउडर 
  • 3 चम्‍मच पिसी हुई चीनी 
  • चुटकीभर बेकिंग सोडा 
  • चुटकीभ्‍र नमक 
  • 3 बड़े चम्‍मच तेल 
  • 3 बड़े चम्‍मच दूध 
  • 1/4 छोटा चम्‍मच वनिला एसेंस 
  • 1 छोटा चम्‍मच चोको चिप्‍स 

How to prepare cup in cake at home learn easy recipe

केक इन कप बनाने की विधि 

  • केक इन कप बनाने के लिए सबसे पहले एक कॉफी मग लें और उसमें मैदा, चोको पाउडर, नमक और बेकिंग सोडा डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • इसके बाद तेल, दूध और वनिला एसेंस डालकर अच्‍छी तरह से फंट लें, इस पेस्‍ट को पूरी तरह से क्रीमी होने तक फेंटे। 
  • पेस्‍ट तैयार होने के बाद उसके उपर चोको चिप्‍स डालकर लगभग 10-15 मिनट तक माइक्रोवेव में बेक करें। 
  • इसके बाद आप अपका केक खाने के लिए तैयार है। इस केक को आप चॉकलेट सॉस के साथ परोस सकती हैं। 

 

ध्‍यान रखें यह बातें 

  • सबसे ज्‍यादा जरूरी बात यह है कि जब आप मग को माइक्रोवेव में रखें तो वह 185 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट हो चुका हो। वरना आपका केक सही से बेक नहीं हो पाएगा। 
  • जिस मग को आप केक के लिए चुने उसे पहले जांच लें कि वह अवन प्रूफ है भी या नहीं। यदि मग अवन प्रूफ नहीं हुआ तो वह माइक्रोवेव के अंदर टूट सकता है। ऐसे में आपका केक और माइक्रोवेव दोनों ही खराब हो जाएंगे। 
  • अगर आपके घर में कोई डायबिटीज का पेशेंट है तो आप इस केक में पिसी चीनी की जगह शुगर फ्री डाल सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।