आजकल कुछ भी बाज़ार से मंगवाना थोड़ा रिस्की हो गया है। सेफ्टी के लिए कई लोग खाना रेस्त्रां से ऑर्डर ही नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर ऐसे में बाज़ार जैसा पिज्जा खाने का मन हो तो? कई लोगों को लगता है कि घर में माइक्रोवेव में पिज्जा बनाना बहुत आसान है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि घर में कढ़ाई में भी पिज्जा बनाया जा सकता है और वो भी काफी आसानी से। ये डिश बच्चों को भी खूब पसंद आएगी और आपको इसके लिए ओवन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कढ़ाई में पिज्जा कैसे बनाया जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस पिज्जा में आप चीज़ को भी अवॉइड कर सकते हैं। अगर आप पिज्जा बेस और पिज्जा सॉस बाज़ार से लेंगे तो इसे बनाने में 15 मिनट ही लगेंगे।
पिज्जा बनाने के लिए अगर आप बाज़ार से ही पिज्जा बेस लाए हैं तो बात अलग है, लेकिन अगर घर में बना रहे हैं तो सबसे पहले मैदा, नमक, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, दही को एक बर्तन में अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
अब इसका सॉफ्ट आटा गूंथिए और इसमें तेल डालकर 2-3 मिनट के लिए फिर से गूंथिए ताकि ये बहुत स्मूथ बन जाए। अब इस आटे को 2-3 घंटे के लिए ढककर रख दीजिए।
जब पिज्जा बनाना हो तो सबसे पहले टॉपिंग्स तैयार कर लीजिए। अपने पसंद की सब्जियों जैसे शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, स्वीट कॉर्न, मशरूम आदि को थोड़ा सा भून लीजिए। उसमें काली मिर्च, नमक, पिज्जा सीजनिंग या ऑरिगैनो आदि डालकर इसे सॉफ्ट होने तक पकाएं और अलग रख दें।
अब आपको किसी गहरी कढ़ाई के तले में नमक (1 कप) रखना है और उसके ऊपर कोई स्टैंड रखना है। ये ऐसे होना चाहिए जैसे आप डबल बॉइलर में कुछ बना रहे हों, बस यहां पानी का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके बाद इसे ढक दें और 5 मिनट के लिए लो फ्लेम पर ऐसे ही छोड़ दें।
इसी बीच पिज्जा डो को 1 मिनट के लिए गूंथिए और इसका मनचाहा शेप बनाइए। आप चाहें तो इसे पिज्जा बेस का शेप देते समय इसके क्रस्ट में चीज़ भी डाल सकते हैं। ये पूरी तरह से ऑप्शनल है।
जिस स्टैंड को हमने कढ़ाई में रखा था उसे ग्रीस कर दीजिए। इसके लिए मक्खन का इस्तेमाल करें।
पिज्जा बेस में आपको फोर्क से कुछ छेद भी करने होंगे, लेकिन ध्यान रहे कि ये पूरे बेस में एक जैसे हों।
पिज्जा सॉस, चीज़, टॉपिंग्स आदि को पिज्जा बेस पर फैलाएं।
अब इसे उस स्टैंड में रख दें जो कढ़ाई के अंदर रखा हुआ था। इसे 10-12 मिनट तक ही बेक करें।
अब इसे कढ़ाई से बाहर निकाल कर छोटे-छोटे पीस में काटें और किसी सर्विंग प्लेट में निकाल कर गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।