पुट्टू दक्षिण भारतीय लोगों का एक फेवरेट ब्रेकफास्ट है, जिसे अन्य चीजों जैसे नारियल की चटनी, धनिए की चटनी, टमाटर की चटनी, सांभर और एग करी आदि के साथ परोसा जाता है। साथ ही, पुट्टू को भी कई तरह से बनाया जाता सकता है जैसे राइस पुट्टू, रवा पुट्टू, चावल और दाल का पुट्टू आदि। इसलिए यह वेजीटेरियन लोगों के लिए बेस्ट व्यंजन है। पुट्टू को केरल में राइस केक (भाप केक) के नाम से भी जाना जाता है। इसे चावल और कसा हुआ नारियल के मिश्रण से बनाया जाता है। आप भी इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं और नारियल की चटनी के सर्व कर सकती हैं।
बनाने की विधि
- सबसे पहले आपको पुट्टू का घोल तैयार करना होगा। इसके लिए आप चावल को लगभग 1 से 2 घंटे भिगोकर रख दें।
- फिर मिक्सी में चावल डाल दें और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
- पुट्टू बनाने के लिए अब आप पुट्टू या इडली के सांचे यानि स्टैंड में थोड़ा तेल लगा लें ताकि पुट्टू चिपके नहीं। (हरी मटर की इडली की आसान रेसिपी)
- अब सांचे में पुट्टू के घोल की एक परत डालें। फिर नारियल (पिसा हुआ) डालें और ऊपर से पुट्टू के घोल की दूसरी परत डाल दें। अब पुट्टू को लगभग 20 से 25 मिनट तक भाप में पकने दें।
- जब पुट्टू अच्छी तरह से पक जाए तो उसे निकाल लें और नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।
- आप इसे दक्षिण भारतीय लुक देने के लिए केले के पत्ते पर भी सर्व कर सकते हैं।
Image Credit- (Google and happietrio.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों