सर्दियों में क्रिस्‍पी मूंग दाल डोसे का मजा लें, जानें हेल्‍दी रेसिपी

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको क्रिस्‍पी मूंग दाल डोसे की रेसिपी बताने जा रहे हैं। सर्दियों में गर्मागर्म हेल्‍दी डोसे का मजा आप भी लें। 

moong dal dosa recipe main

डोसा एक साउथ इंडियन डिश है। टेस्‍टी, क्रिस्‍पी और हेल्‍दी होने के कारण बड़े ही नहीं ब‍च्‍चे भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। डोसा अलग-अलग तरीके और चीजों के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है। चावल और उड़द की दाल से बना डोसा तो आपने कई बार खाया होगा। लेकिन आज हम रेसिपी ऑफ द डे पर आपके लिए हेल्‍दी डोसा की रेसिपी लेकर आए हैं। जी हां हम मूंग के दाल के टेस्‍टी और हेल्‍दी डोसे के बारे में बता रहे हैं। मूंग दाल चीला और हलवा की तरह ही मूंग दाल डोसा भी स्वादिष्ट होता है। आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।

बनाने का तरीका

  • डोसा बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल और चावल को पानी से अच्‍छी तरह से धोकर 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर दोनों चीजों को मिक्‍सी में अच्‍छी तरह से पीस लें।
  • फिर मिक्‍सी में मूंग की दाल, चावल हरी मिर्च और स्‍वादानुसार नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे अच्‍छी तरह से पीस लें। आपका मूंग की दाल के डोसे का बैटर तैयार है।
  • दूसरी तरफ आप डोसे की स्‍टफिंग बनाने के लिए सबसे उबले आलू को मैश कर लें। फिर कड़ाही में हल्‍का सा तेल लेकर उसमें साबुत लाल मिर्च, करी पत्ता और सरसों डालें। जब वह हल्‍का सा भून जाए तो उसमें प्‍याज डालकर कुछ देर के लिए भूनें।
  • फिर इसमें टमाटर, नमक, हरी मिर्च और हल्‍दी डालकर थोड़ी देर के लिए ढककर रख दें। जब टमाटर हल्‍के गल जाए तो उसमें आलू डालकर अच्‍छी तरह से भूनें। आपकी डोसे की स्‍टफिंग तैयार है।
moong dal dosa recipe inside
  • फिर एक नॉन स्टिक तवे को स्‍लो आंच पर हल्‍का गर्म करें। जब तवा गर्म हो जाए तो तवे पर मूंग दाल का बैटर डालकर बड़े चम्‍मच से बैटर को गोल पतला फैलाकर पकाएं। आपको इसे स्‍लो आंच पर ही पकाना होगा।
  • स्‍लो आंच पर बैटर को नीचे से गोल्‍डन होने तक सेक लें और किनारे पर तेल डालें ताकि यह आसानी से तवे पर से हट जाए। जब डोसा नीचे से गोल्‍डन हो जाए तो उसे फोल्‍ड करने से पहले उसमें आलू की स्‍टफिंग डाल दें। फिर सर्विंग प्‍लेट में निकाल लें।
  • आपका मूंग की दाल का हेल्‍दी, टेस्‍टी और क्रिस्‍पी डोसा तैयार है। आप इसका मजा सांभर, नारियल की चटनी, हरी धनिए की चटनी या टोमेटो केचप के साथ ले सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

क्रिस्‍पी मूंग दाल डोसा Recipe Card

सर्दियों में गर्मागर्म मूंग दाल हेल्‍दी डोसे का मजा लें
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pooja Sinha

सामग्री

  • मूंग की दाल- 1/2 कप
  • चावल- 3 बड़े चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादानुसार
  • प्‍याज- 1
  • हरी मिर्च-2
  • हरा धनिया- जरूरतनुसार
  • तेल- 3 बड़े चम्‍मच
  • उबले आलू- 2
  • टमाटर- 1
  • साबुत लाल मिर्च- 2
  • सरसों- 1 छोटी चम्‍मच
  • करी पत्ता- 10
  • हल्‍दी- 1/2 छोटी चम्‍मच

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मूंग की दाल और चावल को कुछ घंटों के लिए भिगो दें।

  • Step 2 :

    फिर मूंग की दाल और चावल को अच्‍छी तरह से बारीक पीस लें।

  • Step 3 :

    डोसे की स्‍टफिंग बनाने के लिए आलू, प्‍याज और टमाटर को अच्‍छी तरह से भून लें।

  • Step 4 :

    नॉन स्टिक तवे को गर्म करके बैटर डालकर फैलाकर सेंक लें।

  • Step 5 :

    जब बैटर गोल्डन हो जाए तो उसमें आलू की स्‍टफिंग डाल दें।

  • Step 6 :

    पका मूंग की दाल का हेल्‍दी, टेस्‍टी और क्रिस्‍पी डोसा तैयार है।