डोसा एक साउथ इंडियन डिश है। टेस्टी, क्रिस्पी और हेल्दी होने के कारण बड़े ही नहीं बच्चे भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। डोसा अलग-अलग तरीके और चीजों के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है। चावल और उड़द की दाल से बना डोसा तो आपने कई बार खाया होगा। लेकिन आज हम रेसिपी ऑफ द डे पर आपके लिए हेल्दी डोसा की रेसिपी लेकर आए हैं। जी हां हम मूंग के दाल के टेस्टी और हेल्दी डोसे के बारे में बता रहे हैं। मूंग दाल चीला और हलवा की तरह ही मूंग दाल डोसा भी स्वादिष्ट होता है। आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सर्दियों में गर्मागर्म मूंग दाल हेल्दी डोसे का मजा लें
सबसे पहले मूंग की दाल और चावल को कुछ घंटों के लिए भिगो दें।
फिर मूंग की दाल और चावल को अच्छी तरह से बारीक पीस लें।
डोसे की स्टफिंग बनाने के लिए आलू, प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से भून लें।
नॉन स्टिक तवे को गर्म करके बैटर डालकर फैलाकर सेंक लें।
जब बैटर गोल्डन हो जाए तो उसमें आलू की स्टफिंग डाल दें।
पका मूंग की दाल का हेल्दी, टेस्टी और क्रिस्पी डोसा तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।