घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी मैक एंड चीज रेसिपी

अगर चीज रेसिपीज आपको पसंद हैं तो मक्खन और ब्रेड क्रम्ब्स वाली टेस्टी मैक एंड चीज रेसिपी आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। 

paneer snacks recipe main

पनीर की बनी डिशेज खाने में बेहद स्वाद लगती हैं। अगर आप चाहती हैं कि घर पर Cheese की आसान और टेस्टी रेसिपी बनाई जाए तो आप मैक एंड चीज रेसिपी आसानी से बना सकती हैं। यह रेसिपी मैकरॉनी, चीज, बटर और पैपरिका जैसी चीजों से तैयार की जाती है। अच्छी बात ये है कि ये रेसिपी घर पर झटपट तैयार की जा सकती है और इसे खाने से पार्टी जैसा फील होता है। अगर आप घर पर बोर हो रही हैं या फिर घर के लोगों को कुछ टेस्टी बनाकर खिलाना चाहती हैं तो मैक एंड चीज रेसिपी इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। तो आइए जानते हैं कि मैक एंड चीज रेसिपी घर पर कैसे तैयार की जा सकती है-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मैक एंड चीज रेसिपी Recipe Card

मैक एंड चीज रेसिपी में मैकरॉनी, चीज, बटर और पैपरिका जैसी चीजें होती हैं। फैमिली के साथ टेस्टी खाने का मजा उठाने के लिए ये ऑप्शन है बेस्ट।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 6
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Brunch
  • Calories: 450
  • Cuisine: Others
  • Author: Saudamini Pandey

सामग्री

  • कच्ची मैकरॉनी- 8 कप
  • आटा -21/2 टेबलस्पून
  • shredded cheddar cheese 2 कप
  • butter-2 टेबलस्पून
  • Parmesan cheese-½ cup कद्दूकस किया हुआ
  • bread crumb ½ cup
  • दूध- 3 कप
  • paprika एक चुटकी
  • मक्खन
  • ¼ कप

विधि

  • Step 1 :

    इस टेस्टी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को मध्यम आंच पर रख लें और उसमें पानी डाल दें। जब पानी उबलने लगे तो उसमें मैकरॉनी मिला लें। मैकरॉनी को 7-8 मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद अतिरिक्त पानी को हटा दें और मैकरॉनी को एक बाउल में रख दें।

  • Step 2 :

    इसके बाद एक और पैन लें और उसे मध्यम आंच पर गैस पर रख दें। इस पैन में मक्खन या मार्गरीन डाल दें। जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें आटा और दूध मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और सॉस को गाढ़ा होने दें। सॉस के गाढ़ा हो जाने के बाद उसमें उबाली हुई मैकरॉनी डाल दें। अब मैकरॉनी को मिश्रण में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को गैस से उतार दें और पैन को ढंक कर रख दें।

  • Step 3 :

    इसके बाद एक गहरे तल्ले वाला पैन मध्यम आंच पर गैस पर रखें और उसमें मक्खन पिघला लें। इसके बाद इसमें ब्रेड क्रम्स को कुछ देर के लिए तल लें, जब तक कि वे सुनहरे ना दिखने लगें।

  • Step 4 :

    अब भुने हुए क्रम्ब्स यानी ब्रेड के टुकड़ों को मैकरॉनी पर डाल दें, इसके साथ पैपरिका भी डाल दें और पूरे मिश्रण को 350 डिग्री पर 30 मिनट के लिए बेक कर दें। आधा घंटा बीत जाने के बाद पिघले हुए मैक और चीज को प्लेट में डालें और गरमागरम सर्व करें।