खोया कई तरह की मिठाईयों जैसे गुलाब जामुन, बर्फी, आदि की अहम सामग्री है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूध से बनी desserts जैसे रबड़ी और रसमलाई को गाढ़ा करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा होली पर गुजिया बनाने के लिए खोया का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जा सकता है। जी हां खोया जिसे कुछ महिलाएं मावा के नाम से भी जानती हैं वैसे तो आसानी से मार्केट में बना बनाया मिल जाता है। लेकिन फिर भी मिलावट से बचने और शुद्धता के कारण कुछ महिलाएं खोया घर पर ही बनाना पसंद करती हैं।
घर पर ही बनेे खोया में मिलावट का कोई खतरा नहीं होता है और यह आपकी हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है। साथ ही आपको स्वाद से कोई समझौता नहीं करना होगा। घर पर खोया बनाना बेहद आसान है और इसे बनाने में बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए घर पर बिल्कुल परफेक्ट खोया बनाने का तरीका लेकर आए हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
शुद्ध खोया घर में दूध की मदद से बनाएं
एक भारी तली के बर्तन में दूध को उबालें।
जब दूध में उबाल आ जाए तब आंच को धीमा कर दें।
दूध को बराबर चलाते हुए मीडियम से धीमी आंच पर पकाएं।
जब दूध सूख जाए और बर्तन साइड छोड़ रहा हो। फिर आंच को बंद कर दें आपका मावा तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।